जितने वोटों से हराया था पिछली बार का चुनाव उतने वोट भी नहीं पा सके ठाकरे!
जितने वोटों से हराया था पिछली बार का चुनाव उतने वोट भी नहीं पा सके ठाकरे!
Maharashtra Chunav 2024, Aditya Thackeray Election Result: महाराष्ट्र की वर्ली विधानसभा चुनाव से आदित्य ठाकरे चुनाव जीत गए हैं, लेकिन इस बार उनकी जीत के अंतर को लेकर काफी चर्चा हो रही है. इस बार वह उतने वोट भी हासिल नहीं कर पाए, जितने अंतर से पिछली बार उन्होंने जीत हासिल की थी.
Aditya Thackeray News, Maharashtra Chunav 2024: महाराष्ट्र के चुनावी नतीजे आ चुके हैं. चुनावी नतीजों के दौरान कई सीटों पर काफी रोचक मुकाबले देखने को मिले. इन्हीं में से एक है वर्ली विधानसभा सीट. इस सीट से उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे प्रत्याशी थे. वहीं, शिंदे गुट की शिवसेना से वरिष्ठ नेता मिलिंद देवड़ा मैदान में थे. इसके अलावा, यहां से आदित्य ठाकरे के चाचा राज ठाकरे की पार्टी (मनसे) के प्रत्याशी संदीप देशपांडे भी अपनी किस्मत आजमा रहे थे. इत्तेफाक कहें या चुनावी गणित, लेकिन इस बार आदित्य ठाकरे उतने वोट भी हासिल नहीं कर सके, जितने कि पिछले चुनाव में उन्होंने पाए थे. आइए जानते हैं इस बार के वोटों का गुणा गणित…
Aditya Thackrey, Worli Chunav Result 2024: 2019 में आदित्य ठाकरे को कितने वोट मिले?
पिछले चुनाव में आदित्य ठाकरे ने 67427 वोटों से जीत दर्ज की थी. उस चुनाव में आदित्य ठाकरे ने राष्ट्रवादी कंग्रेस पार्टी(NCP) के सुरेश माने को 67427 वोटों से हराया था. वर्ष 2019 के चुनाव में आदित्य ठाकरे को कुल 89,248 वोट मिले थे. एनसीपी के सुरेश माने ने 21,821 वोट पाए थे. वह दूसरे पर पर रहे. वंचित बहुजन आघाड़ी के प्रत्याशी गौतम अन्ना गायकवाड़ ने 6,572 वोट पाए थे.
Aditya Thackrey, Worli Chunav Result 2024: 2024 के चुनाव का क्या रहा हाल?
पिछले विधानसभा चुनाव में 89,248 वोट पाने वाले आदित्य ठाकरे इस बार महज 63324 वोटों पर सिमट गए. इस बार वह मुश्किल से 8801 वोटों के अंतर से जीत पाए. जहां पिछले चुनाव में वह 67427 वोटों से जीते थे, वहीं इस बार वह इससे भी कम 63324 वोट ही पा सके, जबकि उनके प्रतिद्वंद्वी मिलिंद देवड़ा को 54523 वोट मिले. वहीं, मनसे के संदीप देशपांडे ने 19367 से अधिक वोट हासिल किए. इस तरह यह आंकड़ें बताते हैं कि किस तरह आदित्य ठाकरे इस चुनाव में उतने वोट भी हासिल नहीं कर पाए, जितने से उन्होंने पिछली बार जीत दर्ज की थी.
Worli Chunav Result 2024: आदित्य ठाकरे ने किस दिग्गज को दी पटखनी, कितने हजार वोटों से हराया?
Maharashtra Worli Chunav Result 2024: तो क्या मनसे ले गई आदित्य के वोट
अब सवाल यह उठता है कि पिछली बार आदित्य ठाकरे ने 89,248 वोट पाए थे. इस बार उन्होंने 63324 वोट हासिल किए. मतलब साफ है कि आदित्य ठाकरे को इस बार 25924 कम वोट मिले. अब जब आंकड़ों पर गौर करेंगे तो राज ठाकरे की पार्टी मनसे के प्रत्याशी संदीप देशपांडे को 19367 मिले हैं. ऐसे में यह कहा जा सकता है कि आदित्य ठाकरे के जो वोट कम हुए. वह मनसे में चले गए, क्योंकि पिछले चुनाव में मनसे ने आदित्य के खिलाफ कोई प्रत्याशी नहीं उतारा था. इस चुनाव में वंचित बहुजन आगाडी को 2885 वोट और बहुजन समाज पार्टी को 730 वोट मिले. ऐसे में यहां पर राज ठाकरे की पार्टी मनसे तीसरे स्थान पर रही.
GK: भारत में कहां से आई थी जलेबी? किस देश की है राष्ट्रीय मिठाई?
Tags: Aditya thackeray, Maharashtra Elections, Maharashtra Government, Maharashtra News, Raj thackerayFIRST PUBLISHED : November 23, 2024, 17:39 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed