अपने कपड़े उतार दिए और प्रज्वल रेवन्ना का भाई सूरज कुकर्म केस में गिरफ्तार

पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा के पोते और जनता दल (सेक्युलर) के एमएलसी सूरज रेवन्ना को कर्नाटक पुलिस ने कुकर्म केस में गिरफ्तार कर लिया है. जेडीएस के एक कार्यकर्ता ने सूरज रेवन्ना पर अपने फार्महाउस में बुलाकर जबरन कुकर्म करने का आरोप लगाया है.

अपने कपड़े उतार दिए और प्रज्वल रेवन्ना का भाई सूरज कुकर्म केस में गिरफ्तार
बेंगलुरु. पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा के पोते और जनता दल (सेक्युलर) के एमएलसी सूरज रेवन्ना को कर्नाटक पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार कर लिया. जेडीएस के एक कार्यकर्ता ने सूरज रेवन्ना पर कुकर्म का केस दर्ज कराया था, जिसके बाद पुलिस ने उन्हें पूछताछ के लिए थाने बुलाया था. वहीं से उन्हें रविवार सुबह गिरफ्तार कर लिया गया. जेडीएस कार्यकर्ता ने पुलिस में शिकायत की थी कि 37 वर्षीय सूरज रेवन्ना ने 16 जून की शाम को होलेनरसीपुरा तालुका के घन्नीकाडा स्थित अपने फार्महाउस में उसके साथ जबरन कुकर्म किया. सूरज रेवन्ना पर क्या-क्या आरोप जेडीएस कार्यकर्ता ने पुलिस को दी अपनी शिकायत में कहा, ‘सूरज रेवन्ना ने मुझे अपने फार्म हाउस पर बुलाया था. वहां उन्होंने बहुत अच्छे से बात की, लेकिन फिर अपना हाथ मेरे कंधे पर रख दिया और मेरे कानों को छूने लगे. इससे मैं डर गया.’ 27 साल के इस कार्यकर्ता ने इसके साथ ही कहा, ‘सूरज ने फिर मुझसे कहा फिक्र मत करो, मैं तुम्हारे साथ रहूंगा. इसके बाद उन्होंने मुझे धमकी दी कि अगर मैंने सहयोग नहीं किया तो मुझे मार देंगे. फिर वो मुझे अपने कमरे में ले गए और गले लगा लिया. मेरे गालों को काटना शुरू कर दिया. वो मुझसे गंदी बातें करने लगे. यहां तक कि मेरे प्राइवेट पार्ट छूने लगे. अपने कपड़े भी उतार दिए. फिर मेरे साथ जबरन संबंध बनाया.’ पुलिस ने इस शिकायत के आधार पर सूरज रेवन्ना के खिलाफ भारतीय दंड सहिंता (आईपीसी) की धारा 377 (अप्राकृतिक यौन संबंध) और 506 (आपराधिक धमकी) के तहत केस दर्ज किया था. इसके बाद होलेनरसिपुरा ग्रामीण पुलिस स्टेशन में उनसे कई घंटों तक पूछताछ की गई, जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया. प्रज्वल के बड़े भाई हैं सूरज रेवन्ना सूरज रेवन्ना जेडीएस के पूर्व सांसद प्रज्वल रेवन्ना के बड़े भाई हैं, जिन्हें सेक्स वीडियो कांड के सिलसिले में गिरफ्तार किया गया है. उनके पिता जेडीएस विधायक एचडी रेवन्ना सेक्स वीडियो कांड से जुड़े अपहरण मामले में जेल में बंद थे और सशर्त जमानत पर बाहर हैं. वहीं उनकी मां भवानी रेवन्ना अपहरण के एक मामले में जांच का सामना कर रही हैं और हाल ही में उन्हें अदालत से सशर्त जमानत मिली थी. इससे पहले रेवन्ना की तरफ से इस जेडीएस कार्यकर्ता और उसके एक रिश्तेदार पर केस दर्ज कराया गया था. इसमें उन्होंने यौन उत्पीड़न का झूठा मामला दर्ज करने की धमकी देकर रुपये ऐंठने की कोशिश करने का आरोप लगाया था. सूरज रेवन्ना के करीबी सहयोगी शिवकुमार ने शुक्रवार को इस संबंध में पुलिस में शिकायत दी थी, जिसके आधार पर इस कार्यकर्ता और उसके रिश्तेदार के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया गया. शिवकुमार ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि केतन (बदला हुआ नाम) ने पहले उनसे दोस्ती की और ‘सूरज रेवन्ना ब्रिगेड’ के लिए काम करने लगा. हाल में, चेतन ने पारिवारिक खर्चों के लिए रुपये मांगे तो शिवकुमार ने इनकार कर दिया, जिसके बाद आरोपी ने सूरज रेवन्ना पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए पुलिस में शिकायत दायर करने की धमकी दी. शिवकुमार ने दावा किया कि चेतन ने पांच करोड़ रुपये मांगे, जिसे बाद में घटाकर दो करोड़ रुपये कर दिया. इस शिकायत के आधार पर, पुलिस ने चेतन और उसके रिश्तेदार के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 384 (जबरन वसूली), 506 (आपराधिक धमकी) और 34 (साजिश में अन्य लोगों की संलिप्तता) के तहत मामला दर्ज किया है. Tags: Bangalore news, KarnatakaFIRST PUBLISHED : June 23, 2024, 10:24 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed