दिल्ली-एनसीआर समेत UP और बिहार में भी बढ़ रहा है डेंगू का खतरा जानें कब मिलेगा इससे छुटकारा

Dengue cases in India: दिल्ली से सटे गाजियाबाद, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गुरुग्राम और फरीदाबाद में भी डेंगू (Dengue) ने पैर पसारना शुरू कर दिया है. इसके साथ ही उत्तर प्रदेश के लखनऊ, गोरखपुर, कानपुर, आजमगढ़, बलिया, प्रयागराज समेत कई जिलों में रोजाना डेंगू के नए मामले सामने आ रहे हैं. वहीं, बिहार की राजधानी पटना समेत कई जिलों में डेंगू का प्रकोप भयावह रूप धारण कर लिया है.

दिल्ली-एनसीआर समेत UP और बिहार में भी बढ़ रहा है डेंगू का खतरा जानें कब मिलेगा इससे छुटकारा
नई दिल्ली. दिल्ली में डेंगू के मामलों (Dengue Cases) में लगातार वृद्धि होती जा रही है. डेंगू के तेजी से बढ़ते मामलों ने पिछले साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. एमसीडी (MCD) के मुताबिक इस साल 12 अक्टूबर 2022 तक डेंगू के 1572 मामले सामने आ चुके हैं. डेंगू मरीजों की संख्या हर सप्ताह पिछले हफ्ते से अधिक दर्ज किए जा रहे हैं. आपको बता दें कि बीते एक हफ्ते में डेंगू के 314 नए मामले दर्ज किए गए हैं. उसके पहले हफ्ते में भी डेंगू के 254 मामले दर्ज किए गए थे. दिल्ली-एनसीआर नहीं देश के देश के दूसरे राज्यों जैसे बिहार और यूपी में भी डेंगू के मामले तेजी से बढ़े हैं. ऐसे में डेंगू को लेकर स्वास्थ्य मंत्रालय ने सभी राज्य सरकारों को निर्देश जारी किया है. दिल्ली से सटे गाजियाबाद, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गुरुग्राम और फरीदाबाद में भी डेंगू ने पैर पसारना शुरू कर दिया है. इसके साथ ही उत्तर प्रदेश के लखनऊ, गोरखपुर, कानपुर, आजमगढ़, बलिया, प्रयागराज समेत कई जिलों में रोजाना डेंगू के नए मामले सामने आ रहे हैं. वहीं, बिहार की राजधानी पटना समेत कई जिलों में डेंगू का प्रकोप भयावह रूप धारण कर लिया है. पटना में डेंगू मरीजों की मौत भी हो रही है. डेंगू को लेकर बिहार के स्वास्थ महकमे में हड़कंप मचा हुआ है. कोविड-19 और डेंगू के लक्षणों में काफी समानता होती है. डेंगू को लेकर देश में दहशत डेंगू के बढ़ते मामले को देखते हुए स्वास्थय मंत्रालय ने सभी राज्य सरकारों से मच्छरों की पैदावार को कम करने के प्रति गंभीरता दिखाने को कहा है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने राज्य सरकारों से कहा है कि अगर डेंगू को लेकर गंभीरता नहीं दिखाएंगे तो स्थिति भयावह हो सकती है. राष्ट्रीय राष्ट्रधानी क्षेत्र की बात करें तो पिछले साल दिल्ली में डेंगू के 9,613 मामले दर्ज किए गए थे और 23 लोगों की इसकी वजह से मौत हो गई थी. दिल्ली-एनसीआर में डेंगू के मामले में आई तेजी दिल्ली में डेंगू के साथ-साथ मलेरिया के भी 167 और चिकनगुनिया के 89 मामले अब तक दर्ज किए जा चुके हैं. इस साल मलेरिया के मामले अभी से ही पिछले साल के कुल मामलों से ज्यादा हैं. इस साल मलेरिया के कुल मामले 182 तक पहुंच गए हैं. यूपी, बिहार सहित कई राज्यों में डेंगू का आतंक देश के कई राज्य मच्छरों के आतंक से त्रस्त है. कई सालों के बाद भी अभी तक डेंगू का कोई ठोस इलाज सामने नहीं आय़ा है. डेंगू से बचने के लिए बचाव ही एकमात्र तरीका है. बारिश के बाद जगह-जगह जलभराव हो जाता है. हमारे घरों में भी कई जगहों जैसे-कूलर, गमले, खाली बर्तन आदि पर पानी जमा होता है. जो मच्छरों का घर बन जाते हैं. मादा एडीज इजिप्टी मच्छर के काटने से डेंगू होता है. ये मच्छर इंसान को दिन के समय काटते हैं. ध्यान रहे कि डेंगू का मच्छर साफ पानी में ही पनपता है. ऐसे में अपने आस-पास पानी जमा ना होने दें. डेंगू के दौरान तेज बुखार आता है और प्लेटलेट काउंट कम हो जाता है. क्या कहते हैं डॉक्टर गाजियाबाद के वैशाली में वन स्टेप क्लिनिक चलाने वाले डॉ अभिषेक कुमार न्यूज- 18 हिंदी के साथ बातचीत में कहते हैं, ‘डेंगू फीवर 3 तरह के होते हैं, जिसमें से दो बुखार बेहद खराब माने जाते हैं. तीन तरह के बुखार जैसे की क्लासिकल डेंगू फीवर, डेंगू हैमरेजिक फीवर (डीएचएफ), डेंगू शॉक सिंड्रोम (डीएसएस). इन तीनों में से सबसे ज्यादा खराब डीएचएफ और डीएसएस होता है. इन दो तरह के डेंगू से ग्रस्त मरीजों को अगर जल्द ही हॉस्पिटल में एडमिट नहीं कराया गया तो उसकी मौत हो सकती है.’ कब आएगा डेंगू का वैक्सीन हालांकि, डेंगू के कहर के बीच एक अच्छी खबर आई है. भारत में भी बहुत जल्द इसकी वैक्सीन भी तैयार हो जाएगी. डेंगू की वैक्सीन के पहले फेज के ट्रायल को हरी झंडी मिल गई है. देश की अग्रणी वैक्सीन निर्माता कंपनी ‘द इंडियन इम्यूनोलॉजिकल्स लिमिटेड’ (आईआईएल) को डेंगू के टीके के पहले चरण के परीक्षण की अनुमति मिल गई है. भारत में भी डेंगू की वैक्सीन जल्द तैयार हो जाएगी. ये भी पढ़ें: राजधानी दिल्ली में इस दिन सड़क हादसों में होती है सबसे ज्यादा मौतें, जानें वजह नेशनल सेंटर फॉर वेक्टर बोर्न डिजीज कंट्रोल (एनसीवीबीडीसी) के अनुसार डेंगू के दो अन्य वैक्सीन कैंडिडेट्स हैं, जिन्हें पैनेशिया बायोटेक लिमिटेड और सनोफी इंडिया प्राइवेट लिमिटेड द्वारा विकसित किए जा रहे हैं. दोनों को क्लीनिकल ट्रायल की अनुमति मिल गई है. पैनेशिया बायोटेक लिमिटेड ने फेज-1 और फेज-2 के ट्रायल पूरे कर लिए हैं. वहीं, सनोफी इंडिया प्राइवेट लिमिटेड की वैक्सीन को अमेरिका में पहले ही मंजूरी मिल चुकी है और इसने भारत में परीक्षण करना शुरू कर दिया है. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी| Tags: Death due to dengue, Delhi Dengue Cases, Dengue alert, Dengue outbreak, Health ministryFIRST PUBLISHED : October 19, 2022, 18:01 IST