पश्चिम बंगाल: CID के बम स्क्वायड को उत्तर 24 परगना में मिले 15 जिंदा बम इलाके में मचा हड़कंप

West Bengal, Cruide Bomb, CID, North 24 Pragana: पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना इलाके में आज सीआईडी के बम निरोधक दस्त ने छापेमारी की. छापेमारी के दौरान रुस्तम गुलाटी इलाके से बम स्क्वायड को 15 देसी जिंदा बम बरामद हुए. इन बमों को कनस्त में छिपा कर रखा गया था. जिंदा बम मिलने से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया. इलाके में बीएएफ को तैनात किया गया है.

पश्चिम बंगाल: CID के बम स्क्वायड को उत्तर 24 परगना में मिले 15 जिंदा बम इलाके में मचा हड़कंप
हाइलाइट्सआरोपी के निशाने पर रहती थी तलाकशुदा महिलाएंखुद को सॉफ्टवेयर इंजीनियर बताकर करता था शादीआरोपी के खिलाफ कई थानों में दर्ज थे मामले हैदराबाद: एक शख्स ने एक के बाद एक शादियां करके 5 महिलाओं को धोखा दिया. शिव शंकर बाबू नाम के इस व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपी शख्स आंध्रा प्रदेश के गुंटर जिले का रहने वाला है. उसे बुधवार को विशाखापट्टनम से पकड़ा गया और फिर हैदराबाद लाया गया. टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, यह व्यक्ति मेट्रिमोनियल साइट पर अपनी प्रोफाइल के जरिए महिलाओं से संपर्क करता था. जहां ये खुद को दिग्गज आईटी कंपनी में एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर बताता था. इसके निशाने पर खासतौर पर तलाकशुदा महिलाएं थीं. इस आरोपी की पोल तब खुली जब कोंडापुर की एक महिला ने गाचीबोवली पुलिस में शिकायत दर्ज कराई कि एक शख्स ने धोखा देकर उससे 20 लाख रुपये और सोने का कीमती सामान ले लिया. वह मेट्रिमोनियल साइट पर शिव से मिली और बाद में दोनों ने शादी कर ली. वहीं एक अन्य पीड़िता ने पुलिस से संपर्क किया और कहा कि आरोपी ने उससे भी कीमती सामान ले लिया और फिर गायब हो गया. महिला की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने शिवा को थाने बुलाया. दोनों पीड़ितों को तब पता चला कि शिवा ने शादी के नाम पर कई महिलाओं को ठगा है. रिपोर्ट के मुताबिक, साइबराबाद पुलिस ने कहा कि शिवा के खिलाफ शहर के केपीएचबी, आरसी पुरम, बालानगर, गाचीबोवली पुलिस थानों में और आंध्र प्रदेश के अनंतपुर में भी पांच मामले दर्ज हैं. फिलहाल पुलिस यह जानने में जुट गई है कि क्या इस शख्स ने कुछ और महिलाओं को भी धोखा दिया है. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Big crime, HyderabadFIRST PUBLISHED : July 22, 2022, 20:03 IST