पहली बार है कि लालू यादवनॉमिनेशन से पहले राजीव प्रताप रूडी ने बताया मूड
पहली बार है कि लालू यादवनॉमिनेशन से पहले राजीव प्रताप रूडी ने बताया मूड
Bihar Lok Sabha Chunav 2024: सारण संसदीय सीट पर भाजपा के राजीव प्रताप रूडी के सामने लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य चुनाव लड़ रही हैं. नामांकन दाखिल करने निकलने के बाद राजीव प्रताप रूडी ने मीडिया से बात की और कहा कि यह पहला मौका है जब लालू यादव... आगे पढ़िये पूरी रिपोर्ट.
छपरा. सारण से एनडीए गठबंधन के प्रत्याशी राजीव प्रताप रूडी का नामांकन दाखिल करने निकल चुके हैं. अपने आवास पर पूजा करने के बाद राजीव प्रताप रूडी नामांकन दाखिल करने के लिए निकल पड़े हैं, वहीं रास्ते में भी कई जगह उन्होंने शिवालयों में पूजा की है. राजीव प्रताप रूडी की पत्नी ने उन्हें खीर खिलाकर नामांकन के लिए विदा किया. राजीव प्रताप रूडी सारण से दो बार सांसद रहे हैं और तीसरी बार चुनाव जीतते हैं तो यह उनकी हैट्रिक पारी होगी.
नामांकन के पश्चात आशीर्वाद सभा का आयोजन राजेंद्र स्टेडियम में किया गया है, जिसमें देश के रक्षा मंत्री व पूर्व भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथ सिंह, पूर्व गृह राज्यमंत्री भारत सरकार नित्यानंद राय, बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष व बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, उप मुख्यमंत्री विजय सिन्हा, जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा, हम के राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष सुमन पूर्व केंद्रीय केंद्रीय मंत्री शाहनवाज हुसैन सहित कई दिग्गज नेता मौजूद रहेंगे.
रक्षा मंत्री के आगमन को लेकर इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी गई है. उधर नामांकन दाखिल करने निकले राजीव प्रताप रूडी ने मीडिया से बात की और कहा कि यह पहला मौका है जब लालू यादव सारण में इतना समय दे रहे हैं. जनता के मूड को देखते हुए लालू यादव लगातार कैंप कर रहे हैं, ताकि उनके प्रत्याशी की हार का फासला काम हो सके. राजीव प्रताप रूडी ने कहा कि इस बार जनता ने 400 पार का मन बना लिया है और सारण और महाराजगंज दोनों सीट पर एनडीए अभूतपूर्व जीत हासिल करेगी.
.
Tags: Bihar News, Lalu Prasad Yadav, Loksabha Election 2024, Loksabha Elections, MP Rajeev Pratap Rudy, Rohini AcharyaFIRST PUBLISHED : May 2, 2024, 12:52 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed