‘हमारे लल्ला की क्या गलती’ अनिरुद्धाचार्य महाराज पर सवाल उठाने वालों से मां बोलीं- आप करो विवाद
‘हमारे लल्ला की क्या गलती’ अनिरुद्धाचार्य महाराज पर सवाल उठाने वालों से मां बोलीं- आप करो विवाद
Aniruddhacharya Maharaj New Video: कथावाचक अनिरुद्धाचार्य महाराज आए दिन अपने बयानों के कारण सुर्खियों में रहते हैं. हाल ही में उन्होंने लड़कियों के चरित्र को लेकर कई टिप्पणियां की. इसके कारण विवाद मच गया. इस विवाद के बीच अनिरुद्धाचार्य महाराज के घर News18 इंडिया की टीम पहुंची. अनिरुद्धाचार्य तो इस दौरान अपनी बात रख ही रहे थे तभी वहां एक मां ने उन लोगों से भावुक अंदाज में जवाब मांगा जो उनके आश्रम में रह रही थीं. मां ने भावुक अंदाज में कहा ‘हमारे लल्ला की क्या गलती...है हमको बताओ’. इसके बाद अनिरुद्धाचार्य उनसे पूछते हैं ठीक हो मैय्या, आप स्वस्थ हो? इस पर वह मां कहती है ठीक हूं बेटा... इस दौरान वह मां अनिरुद्धाचार्य महाराज के गले लगकर भावुक होती रहीं. मां ने बताया कोरोना के दौरान मैं यहां आई थी. मैं उठ ही नहीं पाती थी. मेरा लाला ने मेरा इलाज कराया. मैं तो मर जाती... आप भी देखिए भावुक वीडियो.