Gondal Assembly Seat Result: कुछ देर में शुरू होगी काउंटिंग सालों से इस सीट पर है बीजेपी का दबदबा
Gondal Assembly Seat Result: कुछ देर में शुरू होगी काउंटिंग सालों से इस सीट पर है बीजेपी का दबदबा
Gondal Assembly Election Result 2022: गोंडल विधानसभा सीट (Gondal Assembly Seat) पर वोटों की गिनती कुछ क्षणों में शुरू होने वाली है. इस सीट पर पहले चरण में 1 दिसंबर को मतदान हुए थे.
Gondal Assembly Election Result 2022 Live Update: गुजरात विधानसभा चुनाव 2022 (Gujarat Assembly Election 2022) की मतगणना कुछ ही देर में शुरू होने वाली है. गोंडल विधानसभा सीट (Gondal Assembly Seat) पर पहले चरण में 1 दिसंबर को वोट डाले गए थे. इस सीट के लाइव नतीजे आप यहां देख सकते हैं. गुजरात (Gujarat) के राजकोट जिले (Rajkot District) की गोंडल विधानसभा सीट (Gondal Assembly Seat) राज्य की खास सीटों में शुमार है.
इस सीट पर बीजेपी, कांग्रेस और निर्दलीय उम्मीदवारों ने अलग-अलग चुनावों में जीत का परचम लहराया है. लेकिन 1998 से इस सीट पर बीजेपी का वर्चस्व कायम है. 1998 के बाद से इस सीट पर बीजेपी को केवल एक बार ही हार का सामना करना पड़ा है. इस सीट से बीजेपी ने अपनी सीटिंग विधायक गीताबा जयराज सिंह जडेजा (Gitaba Jayrajsingh Jadeja) को मैदान में उतारा है. जडेजा के खिलाफ कांग्रेस ने यतीश देसाई (Yatish Desai) और आम आदमी पार्टी ने निमिशाबेन खुंट (Nimishaben Khunt) को चुनावी मैदान में उतारा है. तो वहीं दूसरी ओर निर्दलीय उम्मीदवार मुकेश धोलुमल वरधानी भी इस सीट से विधायक चुने जाने की दौड़ में शामिल हैं.
2017 में कांग्रेस को मिली करारी शिकस्त-
2017 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के टिकट पर गोंडल विधानसभा सीट से अर्जुन भाई खटारिया ने चुनाव लड़ा था. लेकिन उन्हें बीजेपी की गीताबा जयराज सिंह जडेजा के हाथों करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा था. बीजेपी उम्मीदवार जडेजा को कुल 70,506 वोट मिले थे. जबकि कांग्रेस उम्मीदवार अर्जुन भाई के खाते में केवल 55,109 वोट ही आ पाए थे. इस सीट पर हार-जीत में 15,397 वोटों का अंतर था.
2012 में भी बीजेपी ने मारी बाजी-
2012 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी के जडेजा जयराज सिंह तमूभा ने इस सीट पर जीत का परचम लहराया था. तमूभा ने गुजरात परिवर्तन पार्टी के जदाफिया गोर्धनभाई प्रगजीभाई को 19,766 मतों से पछाड़ा था.
गोंडल विधानसभा सीट पर कुल मतदाताओं की संख्या 228529 है. इसमें महिला मतदाताओं की संख्या 110255 है जबकि पुरुष मतदाताओं की संख्या 118266 है. इस सीट पर अन्य जेंडर (Other Voters) के वोटर की संख्या 8 है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी|
Tags: Assembly Election Results 2022, Gujarat Assembly ElectionsFIRST PUBLISHED : December 08, 2022, 05:44 IST