सूटकेस संग लैंड हुए युवक बैग खोलते ही मची अफरा-तफरी दौड़े-दौड़े पहुंचे अफसर
Hyderabad News: लाल किला धमाके के बाद देश में बढ़ी चौकसी के बीच हैदराबाद एयरपोर्ट पर CISF ने अबू धाबी से आए दो यात्रियों से 1.4 करोड़ रुपये के प्रतिबंधित ड्रोन और इलेक्ट्रॉनिक सामान बरामद किए. यात्रियों के पास कोई वैध दस्तावेज नहीं थे. सुरक्षा एजेंसियां जांच में जुटी हैं कि इन ड्रोन को भारत लाने का मकसद क्या था.