पत्नी का खुला राज पति ने कहा- साहब वो लेस्बियन है जज बोले- वो किसी के साथ भी
पत्नी का खुला राज पति ने कहा- साहब वो लेस्बियन है जज बोले- वो किसी के साथ भी
गुजरात हाईकोर्ट में युवक ने यह याचिका लगाई थी. उसका कहना था कि अक्टूबर में पत्नी घर छोड़कर चली गई थी. वो अपनी एक समलैंगिक महिला दोस्त के घर रह रही है। पत्नी इस वक्त गर्भवति भी है. शख्स ने पत्नी को वापस घर लाने के लिए यह याचिका लगाई थी.
नई दिल्ली. अहमदाबाद के रहने वाले एक युवक की कुछ साल पहले शादी हुई. सबकुछ ठीक-ठाक चल रहा था. कुछ समय बाद उसे पता चला कि वाइफ समलैंगिक है. उसका एक महिला के साथ ही चक्कर चल रहा है. युवक का दावा है कि इस बात को लेकर दोनों में झगड़े होने लगे. इसी बीच पत्नी प्रेगनेंट भी हो गई. विवाद के बाद पत्नी घर छोड़कर अपनी दोस्त के घर जाकर रहने लगी. लाख अनुरोा के बावजूद जब पत्नी वापस नहीं लौटी तो उसने गुजरात हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया. शख्स ने बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका लगाकर कोर्ट से अनुरोध किया कि पत्नी को वापस घर भेजा जाए. जज साहब का फैसला सुन यह युवक सर पकड़कर बैठ गया.
कोर्ट ने इस याचिका को खारिज कर दिया है. इस मामले में फैसले से पहली पत्नी को कोर्ट में पेश किया गया. महिला ने अपने पति के पास लौटने से इनकार कर दिया और अदालत से कहा कि वह अपने दोस्त के साथ रहना चाहती है. अदालत ने उसे उसकी इच्छा के अनुसार उसकी महिला मित्र के साथ रहने की अनुमति दी. न्यायमूर्ति आईजे वोरा और न्यायमूर्ति एसवी पिंटो की बेंच ने अपने आदेश में कहा कि हमने महिला की इच्छा का पता लगा लिया है. उसके बयान के अनुसार उसने आरोप लगाया है कि आवेदक यानी पति मानसिक और शारीरिक दोनों तरह से परेशान करता है. लिहाजा उसने स्वेच्छा से अपना वैवाहिक घर छोड़ दिया और महिला मित्र के साथ रहने का फैसला किया.
अक्टूबर में पत्नी ने छोड़ दिया घर
बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका तब लगाई जाती है जब कोई व्यक्ति दूसरे को अवैध रूप से कैद करके रखता है. बेंच ने माना कि महिला मित्र ने उसे अवैध रूप से कैद में नहीं रखा हुआ है. लिहाजा पत्नी को उसकी इच्छा के अनुसार तुरंत मुक्त किया जाता है. पति का कहना था कि पत्नी अक्टूबर में उसे छोड़कर अपनी महिला मित्र के साथ चली गई थी. पत्नी लैस्बियन है. उसकी दिलचस्पी मर्दों में नहीं बल्कि औरतों में है. युवक का कहना था कि पत्नी की हरकतों से वो तंग आ गया है. गर्भवति होने के बावजूद वो घर छोड़कर अपनी कथित लैस्बियन दोस्त के साथ रहने के लिए चली गई है.
Tags: Gujarat news, Husband Wife DisputeFIRST PUBLISHED : December 26, 2024, 08:39 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed