Rajkot Rural Seat Result: कुछ देर में शुरू होगी काउंटिंग यहां देखें LIVE अपडेट
Rajkot Rural Seat Result: कुछ देर में शुरू होगी काउंटिंग यहां देखें LIVE अपडेट
Rajkot Rural Assembly Election Result 2022: राजकोट ग्रामीण विधानसभा सीट (Rajkot Rural Assembly Seat) पर वोटों की गिनती कुछ ही देर में शुरू होने जा रही है. इस सीट पर पहले चरण में 1 दिसंबर को वोट डाले गए थे.
Rajkot Rural Assembly Election Result 2022 Live Update: गुजरात विधानसभा चुनाव 2022 (Gujarat Assembly Election) की मतगणना कुछ ही देर में शुरू होने जा रही है. राजकोट ग्रामीण विधानसभा सीट पर पहले चरण में 1 दिसंबर को वोट डाले गए थे. इस सीट के लाइव नतीजे आप यहां देख सकते हैं.
राजकोट ग्रामीण विधानसभा (Rajkot Rural Assembly Seat) सीट गुजरात विधानसभा की खास सीटों में शुमार है. राजकोट जिले और राजकोट संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली राजकोट ग्रामीण सीट अनुसूचित जाति (SC) के लिए आरक्षित है. इस सीट को बीजेपी का बड़ा गढ़ माना जाता है. 1999 से बीजेपी इस सीट पर लगातार जीतते आ रही है. लेकिन इस बार बीजेपी ने अपने सीटिंग विधायक का टिकट काट कर सबको हैरान कर दिया था.
बीजेपी ने इस सीट से पूर्व विधायक को टिकट दिया है. राजकोट ग्रामीण सीट पर बीजेपी की तरफ से भानुबेन बाबरिया (Bhanuben Babaria) चुनावी मैदान में उतरी हैं. तो वहीं कांग्रेस ने सुरेश बथवार (Suresh Bathvar) और आम आदमी पार्टी ने वाश्रम सगाथिया (Vashram Sagathiya) पर भरोसा जताया है.
2017 के विधानसभा चनावों में इस सीट पर बीजेपी के लखाभाई सगाथिया ने जीत का परचम लहराया था. लखाभाई सगाथिया को कुल 92,114 मत प्राप्त हुए थे. जबकि कांग्रेस प्रत्याशी वशरामभाई अलाभाई सगाथिया को 89,935 मत मिले थे. दोनों के बीच महज 2179 वोटों का ही अंतर था.
भानुबेन इस सीट पर दो बार जीती हैं –
2012 और 2007 के विधानसभा चुनावों में इस सीट पर बीजेपी की भानुबेन बाबरिया ने जीत का परचम लहराया था.
राजकोट ग्रामीण विधानसभा सीट पर कुल 367459 मतदाता हैं. कुल मतदाताओं में महिला मतदाताओं की संख्या 174396 है. जबकि पुरुष मतदाताओं की संख्या 193055 है. अन्य लिंग के मतदाताओं की संख्या 8 है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी|
Tags: Assembly Election Results 2022, Gujarat ElectionsFIRST PUBLISHED : December 08, 2022, 05:42 IST