Mehmedabad Assembly Seat Result: कुछ देर में शुरू होगी काउंटिंग यहां देखें लाइव अपडेट

Mehmedabad Assembly Election Result 2022: महेमदाबाद विधानसभा चुनाव (Mehmedabad Assembly Election) पर वोटों की गिनती कुछ ही देर में शुरू होने वाली है. यहां पर दूसरे चरण में पांच दिसंबर को वोट डाले गए थे.

Mehmedabad Assembly Seat Result: कुछ देर में शुरू होगी काउंटिंग यहां देखें लाइव अपडेट
Mehmedabad Assembly Election Result 2022 Live Update: महेमदाबाद विधानसभा सीट (Mehmedabad Assembly Seat) खेड़ा ज‍िला (Kheda District) के अंतर्गत आती है. महेमदाबाद विधानसभा चुनाव की मतगणना कुछ ही देर में शुरू होने वाली है. इस विधानसभा सीट पर पांच दिसंबर को दूसरे चरण में वोट डाले गए थे. महेमदाबाद विधानसभा सीट बीजेपी और कांग्रेस के बीच हमेशा से कड़ी टक्कर देखने को मिली है. इस बार चुनाव में बीजेपी (BJP) ने सीटिंग विधायक अर्जुनसिंह चौहान (Arjunsinh Chauhan) पर भरोसा जताते हुए चुनावी दंगल में उतरा है. वहीं कांग्रेस (Congress) ने जुवानसिंह गडाभाइ (Juwansingh Gadabhai) को प्रत्याशी बनाया है. आम आदमी पार्टी (AAP) ने प्रमोदभाई चौहान (Pramodbhai Chauhan) को मैदान में उतारा है.  2017 में बीजेपी मारी थी बाजी महेमदाबाद विधानसभा सीट (Mehmedabad Assembly Seat) पर 2017 में बीजेपी ने बाजी मारी थी. 2017 में भाजपा के अर्जुनसिंह चौहान (Arjunsinh Chauhan) को 88,908 वोट मिले थे. जबकि उनके निकट प्रतिद्वंदी कांग्रेस के गौतमभाई चौहाण (Gautambhai Chauhan) को 67,993 वोट मिले थे. दोनों उम्मीदवारों के बीच जीत-हार का अंतर 20,915 वोटों का रहा था. साल 2012 गौतम्भाई चौहान (Gautambhai Chauhan) ने भाजपा के सुन्दरसिंह भालाभाई चौहान (Sundarsinh Bhalabhai Chauhan)को 4,181 मतों से हराया था. महेमदाबाद सीट पर 2.50 लाख से ज्‍यादा वोटर्स चुनाव आयोग के आकड़ों के अनुसार महेमदाबाद विधानसभा सीट (Mehmedabad Assembly Seat) पर कुल मतदाताओं की संख्‍या 250601 है. इनमें 127611 पुरूष और महिला वोटर्स की संख्या 122981 है. इस सीट पर कुल ट्रांजेंडर्स वोटर्स की संख्‍या 9 है. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी| Tags: Gujarat Assembly Elections, Gujarat ElectionsFIRST PUBLISHED : December 08, 2022, 06:12 IST