Mahudha Assembly Seat Result: कुछ देर में शुरू होगी काउंटिंग 2017 में कांग्रेस ने दर्ज की थी रिकॉर्ड जीत

Mahudha Assembly Election Result 2022: महुधा विधानसभा चुनाव (Mahudha Assembly Election) पर वोटों की गिनती कुछ ही देर में शुरू होने वाली है. यहां पर दूसरे चरण में पांच दिसंबर को वोट डाले गए थे.

Mahudha Assembly Seat Result: कुछ देर में शुरू होगी काउंटिंग 2017 में कांग्रेस ने दर्ज की थी रिकॉर्ड जीत
Mahudha Assembly Election Result 2022 Live Update: महुधा विधानसभा सीट (Mahudha Assembly Seat) खेड़ा ज‍िला (Kheda District) के अंतर्गत आती है. महुधा विधानसभा चुनाव की मतगणना कुछ ही देर में शुरू होने वाली है. इस विधानसभा सीट पर पांच दिसंबर को दूसरे चरण में वोट डाले गए थे. इस बार चुनाव में कांग्रेस (Congress) ने सीट‍िंग व‍िधायक इन्द्रजीतसिंह नटवरस‍िंह परमार (Indrajitsinh Natvarsinh Parmar) पर भरोसा जताया है. बीजेपी (BJP) ने संजयसिंह विजयसिंह महिडा (Sanjaysinh Vijaysinh Mahida) पर भरोसा जताते हुए चुनावी दंगल में उतरा है. आम आदमी पार्टी (AAP) ने रावजीभाई सोमाभाई वाघेला (Ravjibhai Somabhai Vaghela) को मैदान में उतारा है. आज शाम तक परिणाम आने के बाद ही पता चलेगा कि इस सीट पर किसका वर्चस्व रहता है.  कांग्रेस का अभेद्य किला 2017 में कांग्रेस के इन्द्रजीतसिंह नटवरस‍िंह परमार (Indrajitsinh Natvarsinh Parmar) ने रिकॉर्ड जीत दर्ज की थी. 2017 विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के इन्द्रजीतसिंह नटवरसिंह परमार को 78,006 वोट मिले थे. जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंदी भाजपा के भारतसिंह रायसिंगभाई परमार (Bharatsinh Raisinh Bhai Parmar) को मात्र 64,405 वोट मिले थे. दोनों उम्मीदवारों के बीच जीत-हार का अंतर 13,601 वोटों का रहा था. महुधा सीट पर 2.50 लाख से ज्‍यादा वोटर्स चुनाव आयोग के आकड़ों के अनुसार महुधा विधानसभा सीट (Mahudha Assembly Seat) पर कुल मतदाताओं की संख्‍या 252226 है. इनमें 129361 पुरूष और महिला वोटर्स की संख्या 122859 है. इस सीट पर कुल ट्रांजेंडर्स वोटर्स की संख्‍या 6 है. दिलचस्प बातें महुधा विधानसभा सीट पर कांग्रेस  पिछले 42 साल से जीत का परचम लहरा रही है. इस सीट पर भाजपा आज तक खाता नहीं खोल पाई है. 1975 से लगातार बीजेपी जीतते आई है. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी| Tags: Gujarat Assembly Elections, Gujarat ElectionsFIRST PUBLISHED : December 08, 2022, 06:13 IST