Sojitra Assembly Seat Result: कुछ देर में शुरू होगी काउंटिंग जानें चुनावी रण का लेटेस्ट अपडेट

Sojitra Assembly Election Result 2022: सोजि‍त्रा विधानसभा चुनाव (Sojitra Assembly Election) पर वोटों की गिनती कुछ ही देर में शुरू होने वाली है. यहां पर दूसरे चरण में पांच दिसंबर को वोट डाले गए थे.

Sojitra Assembly Seat Result: कुछ देर में शुरू होगी काउंटिंग जानें चुनावी रण का लेटेस्ट अपडेट
Sojitra Assembly Election Result 2022: सोजि‍त्रा विधानसभा सीट (Sojitra Assembly Seat) आणंद ज‍िला (Anand District) के अंतर्गत आता है. सोजि‍त्रा विधानसभा चुनाव की मतगणना कुछ ही देर में शुरू होने वाली है. इस विधानसभा सीट पर पांच दिसंबर को दूसरे चरण में वोट डाले गए थे. सोजि‍त्रा विधानसभा सीट (Sojitra Assembly Seat) पर कांग्रेस एक दशक से काबिज है. कांग्रेस ने सीट‍िंग व‍िधायक पुनमभाई माधाभाई परमार (Punambhai Madhabhai Parmar) पर फिर से दांव खेला है. वहीं बीजेपी ने विपुलभाई पटेल (Vipulbhai Vinubhai Patel) पर भरोसा जताया है. आम आदमी पार्टी ने मनुभाई ठाकुर (Manubhai Thakur) को मैदान में उतारा है. आज शाम तक परिणाम आने के बाद ही पता चलेगा कि इस सीट पर किसका वर्चस्व कायम रहता है.  2017 में कांग्रेस रही थी विजयी सोजि‍त्रा विधानसभा सीट (Sojitra Assembly Seat) पर 2012 से कांग्रेस का एकाधिकार रहा है. 2017 में कांग्रेस के प्रत्याशी पुनमभाई माधाभाई परमार (Punambhai Madhabhai Parmar) को 72,423 वोट मिले थे. जबकि उनके निकटम प्रतिद्वंदी रहे बीजेपी के विपुलभाई पटेल (Vipulbhai Vinubhai Patel) को 70,035 वोट मिले थे. दोनों उम्मीदवारों के बीच जीत-हार का अंतर 2,388 वोटों का रहा था. 2012 विधानसभा चुनाव में भी कांग्रेस के पुनमभाई माधाभाई परमार (Punambhai Madhabhai Parmar) भाजपा प्रत्याशी विपुलभाई पटेल (Vipulbhai Vinubhai Patel) को करीबी लड़ाई में मात्र 162 वोटों से हराया था. सोजि‍त्रा सीट पर 2.20 लाख से ज्‍यादा मतदाता चुनाव आयोग की रिपोर्ट के अनुसार सोजि‍त्रा विधानसभा सीट (Sojitra Assembly Seat) पर कुल मतदाताओं की संख्‍या 220788 है. इनमें 113876 पुरूष और मह‍िला मतदाताओं की संख्या 106906 हैं. इस सीट पर कुल अन्‍य मतदाताओं की संख्‍या 9 है. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी| Tags: Gujarat Assembly Elections, Gujarat ElectionsFIRST PUBLISHED : December 08, 2022, 06:10 IST