Nadiad Assembly Seat Result: कुछ देर में शुरू होगी काउंटिंग 24 साल से है बीजेपी का वर्चस्व
Nadiad Assembly Seat Result: कुछ देर में शुरू होगी काउंटिंग 24 साल से है बीजेपी का वर्चस्व
Nadiad Assembly Election Result 2022: नाडियाड विधानसभा चुनाव (Nadiad Assembly Election) पर वोटों की गिनती कुछ ही देर में शुरू होने वाली है. यहां पर दूसरे चरण में पांच दिसंबर को वोट डाले गए थे.
Nadiad Assembly Election Result 2022 Live Update: नाडियाड विधानसभा सीट (Nadiad Assembly Seat) खेड़ा जिला (Kheda District) के अंतर्गत आती है. नाडियाड विधानसभा चुनाव की मतगणना कुछ ही देर में शुरू होने वाली है. इस विधानसभा सीट पर पांच दिसंबर को दूसरे चरण में वोट डाले गए थे. नाडियाड विधानसभा सीट पर बीजेपी का 24 साल से वर्चस्व रहा है. इस बार चुनाव में बीजेपी ने सीटिंग विधायक पंकजभाई विनुभाई देसाई (Pankajbhai Vinubhai Desai) पर भरोसा जताते हुए चुनावी दंगल में उतरा है. वहीं कांग्रेस ने ध्रुवल पटेल (Dhruval Patel) को प्रत्याशी बनाया है. आम आदमी पार्टी ने हर्षद वाघेला (Harshad Vaghela) को मैदान में उतारा है. आज शाम तक परिणाम आने के बाद ही पता चलेगा कि इस सीट पर किसका वर्चस्व रहता है.
24 साल से बीजेपी का रहा है वर्चस्व
नाडियाड विधानसभा सीट (Nadiad Assembly Seat) पर 1998 से बीजेपी लगातार जीतते आ रही है. 2017 में भाजपा के पंकजभाई विनुभाई देसाई (Pankajbhai Vinubhai Desai) को 90,221 वोट मिले थे. जबकि उनके निकट प्रतिद्वंदी कांग्रेस के जीतेन्द्र सूर्यकान्तभाई पटेल(आजाद) (Jitendra Suryakantbhai Patel Azad) को 69,383 वोट मिले थे.
दोनों उम्मीदवारों के बीच जीत-हार का अंतर 20,838 वोटों का रहा था. साल 2012 में भाजपा के पंकजभाई विनुभाई देसाई (Pankajbhai Vinubhai Desai) ने ही कांग्रेस के जीतेन्द्र सूर्यकान्तभाई पटेल(आजाद) (Jitendra Suryakantbhai Patel Azad) को 6,587 मतों से हराया था.
नाडियाड सीट पर 2.74 लाख से ज्यादा वोटर्स
चुनाव आयोग के आकड़ों के अनुसार नाडियाड विधानसभा सीट (Nadiad Assembly Seat) पर कुल मतदाताओं की संख्या 274064 है. इनमें 138816 पुरूष और 135199 महिला मतदाता हैं. इस सीट पर कुल अन्य मतदाताओं की संख्या 49 है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी|
Tags: Gujarat Assembly Elections, Gujarat ElectionsFIRST PUBLISHED : December 08, 2022, 06:11 IST