गुजरात को बदनाम करने वाली टोली एक्टिव हुई है जनता इसे स्वीकार नहीं करेगी- वलसाड रैली में पीएम मोदी
गुजरात को बदनाम करने वाली टोली एक्टिव हुई है जनता इसे स्वीकार नहीं करेगी- वलसाड रैली में पीएम मोदी
Gujarat Vidhan Sabha Polls: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात विधानसभा चुनाव के मद्देजर जनता को संबोधित किया. उन्होंने बिजली, पानी, अस्पताल सहित कई मुद्दों को उठाया. उन्होंने कहा कि गुजरातियों ने अपनी मेहनत से गुजरात बनाया है. उन्होंने किसी पार्टी का नाम लिए बगैर कहा कि गुजरात को बदनाम करने वाली टोली एक्टिव हुई है. लेकिन, यहां की जनता इसे स्वीकार नहीं करेगी.
हाइलाइट्सपीएम नरेंद्र मोदी गुजरात दौरे पर, कहा- एक टोली राज्य को बदनाम कर रहीकहा- गुजरात को बदनाम करने वालों को यहां की जनता स्वीकार नहीं करेगीआदिवासी इलाकों में आज 5 मेडिकल कॉलेज और 24 घंटे बिजली मिल रही है
अहमदाबाद. विधानसभा चुनाव के प्रचार-प्रसार के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को गुजरात पहुंचे. उन्होंने यहां किसी पार्टी का नाम लिए बगैर कहा कि गुजरात को बदनाम करने वाली टोली एक्टिव हुई है. लेकिन, यहां की जनता इन लोगों को स्वीकार नहीं करेगी. गुजरात की जनता को सिर्फ विकास चाहिए. उन्होंने जनता से बीजेपी को वोट देने की अपील की.
उन्होंने कहा कि मां नर्मदा का पानी दक्षिण गुजरात और सौराष्ट्र में पहुंचाया है. आज घर-घर पाइप लाइन से पानी मिलता है. यहां के बंदरगाहों का विकास किया. कनेक्टिविटी बढ़ी है. आज गुजरात के समुद्री इलाकों से पूरी दुनिया में सामान पहुंच रहा है. यहां का हर मछुआरा बोल रहा है कि गुजरात मैंने बनाया है. पीएम मोदी ने कहा कि डबल इंजिन की सरकार ने गरीबों के स्वास्थ्य की चिंता की है. उनके आरोग्य के लिए अच्छी योजनाएं लाए हैं. गुजरात के लोग कंधे से कंधा मिलाकर विकास के काम करते हैं. Massive support for the BJP across Gujarat. Watch from Kaprada. https://t.co/B9tPOyZQwT
— Narendra Modi (@narendramodi) November 6, 2022
गुजरातियों ने मेहनत करके गुजरात बनाया- पीएम
पीएम मोदी ने कहा कि दो दशक पहले गुजरात में निराशा का माहौल था. गुजरातियों ने मेहनत करके गुजरात बनाया है. हर गुजराती बोल रहा है ये गुजरात मैंने बनाया है. बीजेपी ने मेरे आदिवासी भाइयों की चिंता की है. उन्होंने कहा कि धरमपुर मे जनसेवा का बड़ा यज्ञ चल रहा है. उमरगांव में अंबाजी तक विज्ञान का कॉलेज नहीं था. आज आदिवासी इलाकों में 5 मेडिकल कॉलेज हैं. एक वक्त ता जब डॉक्टर की कमी थी, आज अस्पताल बन गए हैं. आदिवासी पूरी ताकत से बोलता है कि ये गुजरात मैंने बनाया है. आज गुजरात में 24 घंटे बिजली मिल रही है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी|
Tags: Gujarat Assembly Elections, Gujarat news, Narendra modiFIRST PUBLISHED : November 06, 2022, 16:34 IST