करोड़पति बुजुर्ग को मिनटों में बना दिया कंगाल पैरों के नीचे से खींच ली जमीन
Rajsamand News : राजसमंद जिले में बाप और बेटे ने एक बुजुर्ग को शराब के नशे में धुत्त उससे उसकी कीमती जमीन हड़प ली. बाप-बेटे ने मिलकर दिनभर जमीन मालिक को कार में घूमाते हुए शराब पिलाई. फिर जब वह नशे में धुत्त हो गया तो उससे जमीन की रजिस्ट्री के कागजात पर साइन करवा लिए.
