भूपेंद्र हुड्डा को हरियाणा सरकार गिराना चाहिए हम साथ देंगे : दिग्विजय चौटाला
भूपेंद्र हुड्डा को हरियाणा सरकार गिराना चाहिए हम साथ देंगे : दिग्विजय चौटाला
कांग्रेस में तीन निर्दलीय विधायक शामिल होने पर दिग्विजय चौटाला ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि भूपेंद्र सिंह हुड्डा कहते हैं कि हरियाणा सरकार अल्पमत है. अगर ऐसा है तो सरकार गिराएं. सरकार गिराने के लिए जेजेपी के 10 विधायक साथ देंगे.
भिवानी. हरियाणा में तीन निर्दलीय विधायकों द्वारा सरकार से समर्थन वापस लेकर कांग्रेस को अपना समर्थन देने पर बड़ा सियासी संग्राम छिड़ गया है. ऐसे में मौके पर जेजेपी ने हुड्डा को अब हरियाणा की भाजपा सरकार गिराने का चैलेंज दिया है. साथ ही जेजेपी ने जरूरत पड़ने पर हुड्डा का साथ देने का भी वादा किया है. हरियाणा में जब से बीजेपी-जेजेपी का गठबंधन टूटा है, तब से सियासत हर रोज नया मोड़ ले रही है. पहले तो सीएम को बदला गया, फिर नए मंत्रिमंडल बनाने पर अनिल विज की नाराजगी जगजाहिर हुई.
अब हरियाणा की बीजेपी सरकार को समर्थन दे रहे तीन विधायकों ने सरकार से समर्थन वापस लेकर पूर्व सीएम और नेता प्रतिपक्ष भूपेन्द्र हुड्डा के नेतृत्व में कांग्रेस को अपना समर्थन दे दिया है. इसके बाद हरियाणा का सियासी पार अचानक हाई हो गया है. ऐसे में जेजेपी ने भी मौका देखकर चौका मारा है. या यूं कहें कि एक तीर से दो निशाने साधे हैं.
भिवानी में जेजेपी के राष्ट्रीय महासचिव दिग्विजय चौटाला ने पूर्व सीएम भूपेन्द्र सिंह हुड्डा को चैलेंज दिया. उन्होंने कहा कि हुड्डा सच में बीजेपी के हाथों में नहीं खेल रहे तो अब नायब सैनी सरकार को गिराएं. उन्होंने कहा कि खुद हुड्डा ने तीन निर्दलीय विधायकों के समर्थन के बाद कहा कि हरियाणा सरकार अल्पमत में है. अगर ऐसा है तो वो सरकार गिराएं. साथ ही कहा कि बीजेपी सरकार को गिराने में कांग्रेस या हुड्डा को जेजेपी के 10 विधायकों की जरूरत पड़ी तो वो साथ देने को तैयार हैं.
दिग्विजय चौटाला ने यहां तक कहा कि सरकार गिराने का काम मिनटों का होता है. घंटों या दिनों का नहीं. उन्होंने कहा कि हुड्डा को शाम होने से पहले राज्यपाल के पास जाकर अविश्वास प्रस्ताव लाना चाहिए था. अब भी वो सूर्योदय से पहले अविश्वास प्रस्ताव लाएं. वहीं जेजेपी के पास खुद उनके सभी 10 विधायक ना होने के सवाल पर दिग्विजय ने कहा कि ये कानून है कि पार्टी विधायक को पार्टी के फैसला को मानना होगा. दिग्विजय चौटाला ने आरोप लगाया कि हुड्डा बीजेपी के इशारे पर काम करते हैं.
Tags: Bhiwani News, Bhupendra Singh Hooda, Haryana newsFIRST PUBLISHED : May 8, 2024, 04:40 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed