आप विधायक अमानतुल्लाह और बेटे पर FIR दर्ज पुलिस ने शुरू की जांच

आप विधायक अमानतुल्लाह खान, उनके बेटे अनस खान सहित कई के खिलाफ नोएडा पुलिस ने एक पेट्रोल पंप पर कर्मियों के साथ कथित रूप से मारपीट करने और धमकी देने को लेकर मुकदमा दर्ज किया है. पुलिस ने बताया कि पेट्रोल पंप लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज भी उसने अपने कब्जे में ली है और मामले की जांच कर रही है.

आप विधायक अमानतुल्लाह और बेटे पर FIR दर्ज पुलिस ने शुरू की जांच
नोएडा. नोएडा पुलिस ने एक पेट्रोल पंप पर कर्मियों के साथ कथित रूप से मारपीट करने और धमकी देने को लेकर दिल्ली के आम आदमी पार्टी (आप) के विधायक अमानतुल्लाह खान, उनके बेटे अनस खान सहित कई के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. हालांकि, ओखला विधानसभा क्षेत्र से विधायक खान ने दावा किया कि यह पुलिस की ‘एकतरफा’ कार्रवाई है और उन्हें मामले में गलत तरीके से फंसाया गया है. अपर पुलिस उपयुक्त (जोन प्रथम) मनीष कुमार मिश्रा ने बताया कि दिल्ली के ओखला से आप से विधायक अमानतुल्लाह खान के बेटे अनस आज सुबह अपने साथियों के संग सेक्टर 95 स्थित पेट्रोल पंप पर पहुंचे और वहां जल्दी ईंधन डलवाने को लेकर उनकी कर्मचारियों से बहस हो गई. मिश्रा के अनुसार विधायक के बेटे और उनके साथियों ने कर्मचारियों के साथ मारपीट की लेकिन बीच-बचाव करने पर मामला शांत हो गया. उसके बाद विधायक के बेटे ने अपने पिता को घटना की जानकारी दी. पुलिस के अनुसार अमानतुल्लाह ने भी पेट्रोल पंप के मैनेजर बिनोद और मालिक को धमकी दी. इस मामले में पीड़ित विनोद कुमार सिंह ने फेस-वन थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई. पुलिस ने बताया कि पेट्रोल पंप लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज भी उसने अपने कब्जे में ली है और मामले की जांच कर रही है. खान ने हालांकि बताया कि जब यह घटना हुई तब उनका बेटा परीक्षा देने जा रहा था, जो कानून की पढ़ाई कर रहा है. उन्होंने आरोप लगाया, ‘पेट्रोल पंप के कर्मचारियों ने मेरे बेटे के साथ दुर्व्यवहार किया और उसके साथ मारपीट भी की। अब, वे मेरी छवि खराब करने और मुझे एकतरफा पुलिस कार्रवाई में फंसाने के लिए अधूरे सीसीटीवी फुटेज का उपयोग कर रहे हैं.’ खान ने यह भी दावा किया कि स्थानीय पुलिस का फोन आने के बाद वह पेट्रोल पंप पहुंचे, उसके मालिक से बात की और पूरा मामला ‘सुलझा’ लिया. खान ने कहा कि लेकिन बाद में उन्हें पता चला कि पुलिस ने उन्हें भी इस मामले में ‘फंसाया’ है. शिकायतकर्ता विनोद कुमार सिंह ने आरोप लगाया कि घटना पूर्वाह्न नौ बजकर 27 मिनट पर उस समय हुई जब खान का बेटा अपनी कार में वहां पहुंचा और कतार में लगने के बजाय सेल्समैन से पहले उसकी कार में ईंधन डालने के लिए कहा. जब उनसे लाइन में आकर ईंधन लेने को कहा तो समर्थकों ने कर्मचारियों के साथ मारपीट की. आरोप है कि कार में बैठे विधायक अमानतुल्लाह खान ने मैनेजर कक्ष में कर्मचारियों को धमकाया. वीडियो में गनर के साथ अमानतुल्लाह खान दिखाई दे रहे हैं. पेट्रोल पंप के मलिक ने न्यूज 18 से खास बातचीत में बताया कि अमानतुल्लाह खान के बेटे सुबह आए थे और उन्हें जल्दी थी. शुरुआत ही उन्होंने गाली से की और उसके बाद धक्का-मुक्की हुई. बहस हुई उसके बाद उन्होंने गाड़ी के पीछे से कुछ निकाला और मारना शुरू कर दिया. पेट्रोल पंप कर्मचारियों के बीच झड़प भी हुई. मुझे अमानतुल्लाह खान ने कॉल करके बहुत गालियां और धमकी दी. हमने सीसीटीवी की वीडियो पुलिस को दिखाई है और तुरंत कंप्लेन कर दी थी. पुलिस जांच कर रही है. हमें पुलिस पर विश्वास है. एसएचओ ने कार्रवाई का आश्वासन दिया है. Tags: Noida news, UP newsFIRST PUBLISHED : May 8, 2024, 03:17 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed