पिकनिक का मंजर मातम में बदला! फोटो लेने पानी में उतरे 6 लोग पर नहीं लौटे वापस

कर्नाटक में नदी किनारे एक परिवार के 7 लोग पिकनिक मनाने पहुंचे थे, लेकिन डैम से अचानक पानी छोड़े जाने के बाद सातों लोग पानी में बह गए. हालांकि, उनमें से एक शख्स को बचा लिया गया, लेकिन 2 लोगों के शव बरामद हुए हैं और 4 लोग अब भी लापता हैं.

पिकनिक का मंजर मातम में बदला! फोटो लेने पानी में उतरे 6 लोग पर नहीं लौटे वापस