अवसाद में आकर युवक निगल गया 50 से अधिक सिक्के डॉक्टर्स ने 2 दिन तक मेहनत कर निकाले

जोधपुर में युवक के पेट में मिले 50 से अधिक सिक्के: राजस्थान के जोधपुर में एक अनोखा मामला (Strange incident) सामने आया है. यहां अवसादग्रस्त एक युवक ने 50 से अधिक सिक्के निगल (Swallowed coins) लिये. पेट दर्द होने पर युवक अस्पताल पहुंचा. वहां जांच में युवक के पेट में इतनी बड़ी संख्या में सिक्के देखकर डॉक्टर्स भी चौंक गये. बाद में डॉक्टर्स की टीम ने दो दिन तक मेहनत कर बिना ऑपरेशन के उसके पेट से सिक्के निकाले.

अवसाद में आकर युवक निगल गया 50 से अधिक सिक्के डॉक्टर्स ने 2 दिन तक मेहनत कर निकाले
रंजन दवे. जोधपुर. अवसाद (Depression) में आकर इंसान क्या-क्या कर बैठता है इसकी अजीब बानगी राजस्थान के जोधपुर में देखने को मिली है. जोधपुर में एक युवक ने अवसाद में आकर सिक्के निगल (Swallowed coins) लिये. उसके बाद पेट दर्द होने पर यह युवक मथुरादास माथुर अस्पताल पहुंचा था. वहां जांच में युवक के पेट में 50 से अधिक सिक्के होना सामने आया. यह देखकर एकबारगी डॉक्टर भी चौंक गए. बाद में डॉक्टर्स की टीम ने एंडोस्कोपी की मदद से युवक के पेट से ये सिक्के बाहर निकाले. जानकारी के अनुसार जोधपुर के एमडीएम हॉस्पिटल में हाल ही में 40 वर्षीय एक युवक पेट दर्द की शिकायत लेकर ट्रोमा सेंटर पहुंचा था. वहां पेट की जांच कराने पर पाया गया कि युवक पेट में कुछ सिक्के हैं. मामला गेस्ट्रोएंड्रोलॉजी से जुड़ा होने के कारण युवक को गेस्ट्रोएंटरोलॉजी विभाग रेफर किया गया. वहां डॉक्टर्स ने कुछ अन्य जांचें की. जांच के बाद युवक ने स्वीकार किया कि उसने कुछ सिक्के निगल लिए थे. युवक के पेट से सिक्के निकाले में लगे दो दिन डॉक्टर्स के मुताबिक मरीज अवसाद से ग्रसित था. इसके कारण उसने पूर्व में कुछ सिक्के निगल लिए थे. जांच में सामने आया कि युवक के पेट में 50 से भी अधिक सिक्के हैं. इस पर गेस्ट्रोएंटरोलॉजी विभाग के वरिष्ठ आचार्य डॉ. सुनील दाधीच और विभागाध्यक्ष डॉ नरेंद्र भार्गव की विशेष टीम ने बिना ऑपरेशन कर एंडोस्कोपी की मदद से 2 दिन की कड़ी मेहनत के बाद युवक के पेट से सभी सिक्कों को बाहर निकाला. आमतौर पर ऐसी घटनायें बच्चों के साथ होती है डॉक्टर्स का कहना है कि आमतौर पर ऐसे मामले बच्चों से जुड़े हुए होते हैं. अब तक का यह पहला ऐसा मामला है जहां एक वयस्क के पेट में इतनी अधिक संख्या में सिक्के थे और उन्हें बिना ऑपरेशन किए एंडोस्कोपी की मदद से बाहर निकाला गया है. इसके शनिवार को युवक को डिस्चार्ज कर दिया गया. अब उसकी हालत बेहतर है. डॉक्टर्स की इस टीम ने निकाले सिक्के डॉक्टर्स मुताबिक उनके लिए यह एक चौंकाने वाला मामला था. वरिष्ठ आचार्य डॉ. सुनील दाधीच ने बताया कि विभागाध्यक्ष डॉ. नरेंद्र भार्गव के साथ ही डॉ. साबिर हुसैन, डॉ. सेवाराम, डॉ. राजेन्द्र सिंह भाटी, डॉ. विवेक, डॉ. अभिषेक और डॉ. बॉबी की विशेष टीम के संयुक्त प्रयासों से इस ऑपरेशन में सफलता मिली है. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Jodhpur News, Latest Medical news, OMG News, Rajasthan newsFIRST PUBLISHED : July 31, 2022, 07:14 IST