DDU के दीक्षांत समारोह में दिखेगा अलग रंगपहली बार लागू हुआ ड्रेस कोड!
DDU के दीक्षांत समारोह में दिखेगा अलग रंगपहली बार लागू हुआ ड्रेस कोड!
दीक्षांत समारोह में अलग परिधान के लिए हमेशा आवाज उठती रही है. इसे देखते हुए पहली बार भारतीय पारंपरिक पहनावे का चयन ड्रेस कोड के रूप में किया गया है. इस दौरान छात्रों के पटके से ही छात्रों के संकाय की पहचान होगी. इसके तहत विज्ञान संकाय के टॉपर्स नीले रंग का पटका ग्रहण करेंगे.
गोरखपुर: दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय में 30 अगस्त को होने वाले 43वें दीक्षांत समारोह में भारतीय संस्कृति की झलक दिखाई देगी.डीडीयू के दीक्षांत समारोह के लिए अलग ड्रेस कोड तय किया गया है. यह पहला मौका है जब दीक्षांत के लिए ड्रेस कोड निर्धारित किया गया है. इस बार फैकल्टी मेंबर्स और डिग्री/मेडल होल्डर्स के लिए एक विशेष ड्रेस कोड निर्धारित किया गया है. इस महत्वपूर्ण समारोह की मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश की गवर्नर और विश्वविद्यालय की चांसलर, आनंदीबेन पटेल होंगी.
इस अवसर पर पुरुष फैकल्टी मेंबर्स को सफेद कुर्ता-पजामा धारण करना होगा. जबकि महिला फैकल्टी मेंबर्स के लिए सफेद साड़ी पहनना अनिवार्य होगा. डिग्री और मेडल प्राप्त करने वाले छात्रों के लिए भी ड्रेस कोड तय किया गया है. छात्रों को सफेद कुर्ता-पजामा और छात्राओं को पीली साड़ी पहननी होगी.
सांस्कृतिक धरोहर का सम्मान
इस ड्रेस कोड का मुख्य उद्देश्य सांस्कृतिक धरोहर को संजोना और समारोह में भाग लेने वालों के बीच एकता और गर्व की भावना को प्रोत्साहित करना है. विश्वविद्यालय की वाइस-चांसलर प्रो. पूनम टंडन ने कहा, “ड्रेस कोड की इस पहल से हमारे दीक्षांत समारोह की गरिमा में वृद्धि होगी और हमारी सांस्कृतिक विरासत को भी बढ़ावा मिलेगा.
पटके से होगी छात्रों की पहचान
दीक्षांत समारोह में अलग परिधान के लिए हमेशा आवाज उठती रही है. इसे देखते हुए पहली बार भारतीय पारंपरिक पहनावे का चयन ड्रेस कोड के रूप में किया गया है. इस दौरान छात्रों के पटके से ही छात्रों के संकाय की पहचान होगी. इसके तहत विज्ञान संकाय के टॉपर्स नीले रंग का पटका ग्रहण करेंगे. कला के छात्र मैरून, विधि के छात्र केसरिया, मेडिकल छात्र सफेद, एजुकेशन के छात्र गुलाबी, कृषि संकाय के छात्र हरे रंगा के पटके में नजर आएंगे. ड्रेस कोड की अंतिम स्वीकृति एग्जीक्यूटिव काउंसिल से मिलने के बाद इसे औपचारिक रूप से लागू किया जाएगा. गोरखपुर विश्वविद्यालय का यह दीक्षांत समारोह इस साल विशेष रूप से यादगार होने वाला है. जहां परिधान के माध्यम से परंपरा और आधुनिकता का संगम देखा जाएगा.
Tags: Gorakhpur news, Local18, Uttar Pradesh News HindiFIRST PUBLISHED : August 19, 2024, 19:02 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed