बाबा के कानून राज में चोरों की आ गई है तंगी स्कूलों से चोरी होने लगे पंखे

उत्तर प्रदेश में कानून का राज स्थापित करने के लिए सीएम योगी दिन-रात मेहनत कर रहे हैं. सीएम ने काफी हद तक प्रदेश में लॉ एंड ऑर्डर को पटरी पर ला दिया है. लेकिन, कुछ छोटे-मोटे मामलों को यूपी पुलिस गंभीरता से नहीं लेती है, जिससे आगे चलकर बड़ा नुकसान उठाना पड़ सकता है. गाजियाबाद के एक स्कूल से 3 पंखे की चोरी घटना भी इसी में शामिल है.

बाबा के कानून राज में चोरों की आ गई है तंगी स्कूलों से चोरी होने लगे पंखे
गाजियाबाद. उत्तर प्रदेश में योगी राज आने के बाद कानून व्यवस्था में काफी सुधार हुआ है. राज्य में बड़े-बड़े अपराध की घंटनाओं में तो काफी हद तक कमी आ गई है. लेकिन, चोरी, छिनैती और चेन स्नेचिंग जैसे मामलों में अभी काफी कुछ करने की जररूरत है. यूपी पुलिस इन छोटी-मोटी घटनाओं की शिकात को गंभीरता से नहीं लेती है, जिसका खामियाजा भविष्य में बड़ी घटनाओं के रूप में सामने आ सकता है. गाजियाबाद का ही एक मामला देख लीजिए. एक स्कूल से चोरों ने तीन पंखे चुरा लिए. नतीजा यह हुआ कि इस भीषण गर्मी में छोटे-छोटे बच्चे बिना पंखे के ही पढ़ रहे थे. इससे 3 छात्रों की तबीयत बिगड़ गई. आनन-फानन में तीनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया. बता दें कि गाजियाबाद के करहेड़ा के एक कंपोजिट स्कूल में चोरों ने एक स्कूल से तीन पंखे चोरी कर लिए. हैरानी की बात यह है कि पंखे की चोरी के बाद छोटे-छोटे बच्चों को भीषण गर्मी में बिना पंखे के ही पढ़ाया जा रहा था. बिना पंखे के बंद कमरे में 4 से 5 घंटे तक बच्चों को बैठने से अचानक उनकी तबीयत बिगड़ने लगी. शनिवार को उमस कुछ के कारण प्राइमरी कक्षा के 3 छात्रों की तबीयत अचानक बिगड़ गई. स्कूल में पंखे नहीं होने से छात्र हो रहे हैं बीमार छात्रों की तबीयत जैसे ही बिगड़ी स्कूल की शिक्षिका बच्चों को लेकर अस्पताल पहुंच गई. आनन फानन में बच्चों के माता-पिता को बुलाया गया. बच्चों का इलाज कर अस्पताल से छुट्टी दे दी गई. लेकिन, सवाल यह है कि जब स्कूल ने गाजियाबाद पुलिस को इस बारे में जानकारी दी तो पुलिस ने इसे मामूली घटना समझ कर मामला रफा दफा कर दिया. लेकिन, आपको बता दें कि पहले चोरों ने 18 जुलाई को 2 पंखे चुरा लिए. चोरों ने अगले दिन यानी 19 जुलाई को भी स्कूल के कमरे से एक और पंखा और बिजली के तार चुरा लिए. स्कूल की शिक्षिका ममता शर्मा के मुताबिक, 18 जुलाई को जब स्कूल पहुंची तो आंगनबाड़ी कमरों के ताले टूटे हुए थे. चोरों ने दो कमरों से पंखे सहित कई सामान गायब कर रखे थे. 19 जुलाई जब वह दोबारा स्कूल पहुंची तो पाया कि स्कूल से एक और पंखा गायब है और एक कमरे का ताला टूटा हुआ है. ये भी पढ़ें: दिल्ली-NCR के 30 प्राइवेट स्कूलों पर मंडराया खतरा, रद्द हो सकता है लाइसेंस, लिस्ट में DPS सहित ये बड़े नाम चोरों ने लगातार दूसरे दिन कमरों में लगे पंखे चोरी कर लिए. साथ ही साथ केबल भी काट कर ले गए. इस कारण छात्रों को उमस भरी गर्मी में बिना पंखे के कक्षाओं में पढ़ाई करनी पड़ी. इससे छात्रों की हालत खराब होने लगी. शनिवार को तीन छात्रों की तबीयत अचानक बिगड़ गई. छात्रों को स्कूल में ही चक्कर और उल्टी आने लगी. इस घटना के बाद स्थानीय पार्षद और जिले के बेसिक शिक्षा पदाधिकारी की नींद खुली. दोनों ने स्कूल में जल्द ही नए पंखों की व्यवस्था कराने की बात कर रहे हैं. हालांकि, यह व्यवस्था पहले ही कर देनी चाहिए थी. अगर यही व्यवस्था पहले कर ली गई होती तो 3 बच्चे बीमार नहीं होते. Tags: CM Yogi Adityanath, Ghaziabad News, UP policeFIRST PUBLISHED : July 21, 2024, 13:14 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed