उधमपुर में गश्त कर रहे CRPF दस्ते पर आतंकवादी हमला एक इंस्पेक्टर शहीद

उधमपुर में गश्त कर रहे CRPF दस्ते पर आतंकवादी हमला एक इंस्पेक्टर शहीद
जम्मू. जम्मू-कश्मीर के उधमपुर जिले में सोमवार को गश्ती दल पर आतंकवादियों द्वारा की गई गोलीबारी में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के एक इंस्पेक्टर शहीद हो गए. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. अधिकारियों ने बताया कि बसंतगढ़ के डुडू इलाके में अपराह्न करीब साढ़े तीन बजे आतंकवादियों ने सीआरपीएफ और जम्मू-कश्मीर पुलिस के विशेष अभियान समूह (एसओजी) पर गोलीबारी की. उन्होंने बताया कि हमले में सीआरपीएफ की 187वीं बटालियन के एक इंस्पेक्टर को गोली लगी और बाद में अस्पताल ले जाते समय उनकी मौत हो गई. अधिकारियों ने कहा कि संयुक्त गश्ती दल की जवाबी कार्रवाई के बाद आतंकवादी मौके से भाग गए. उन्होंने बताया कि घटनास्थल पर अतिरिक्त बल भेजा गया है तथा आतंकवादियों को पकड़ने के लिए तलाशी अभियान शुरू किया गया है. उधमपुर जिले के रामनगर के चिल इलाके में सीआरपीएफ 187 बटालियन की नियमित पेट्रोलिंग के दौरान पेट्रोलिंग पार्टी पर 30/40 राउंड फायरिंग हुई, जिसमें एक इंस्पेक्टर नाम कुलदीप की मौके पर ही मौत हो गई. सूत्रों से मिली जानकारी में इंस्पेक्टर कुलदीप के सिर के पीछे 3 गोलियां लगी जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई. Tags: Jammu kashmir, Terrorist attack, UdhampurFIRST PUBLISHED : August 19, 2024, 19:00 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed