Power Crisis in Rajasthan: बिजली का असेसमेंट नहीं होने से बिगड़ रहे हालात पढ़ें क्या होगा असर

Inside Story of Power Crisis in Rajasthan: राजस्थान में एक बार फिर से बिजली संकट की आहट हो रही है. प्रदेश में बिजली का उपभोग लगातार बढ़ रहा है और उत्पादन घट रहा है. इन हालात के बीच प्रदेश का ऊर्जा विभाग बिजली की खपत का सही-सही अनुमान लगा पाने में विफल साबित हो रहा है. लिहाजा आनन-फानन में निजी कंपनियों से महंगे दामों में बिजली खरीदी जा रही है. इसका सीधा-सीधा बोझ आम उपभोक्ता पर पड़ना लगभग तय है.

Power Crisis in Rajasthan: बिजली का असेसमेंट नहीं होने से बिगड़ रहे हालात पढ़ें क्या होगा असर
हाइलाइट्सराजस्थान में बिजली उपभोग के लगातार रिकार्ड टूट रहे हैं आगामी माह में 18 हजार मेगावाट बिजली खपत का टूट सकता है रिकार्डसर्दियो में अचानक बिजली का उपभोग बढ़ने से पावर क्राइसेस के हालात बने जयपुर. राजस्थान में बिजली के दाम (Electricity Prices) लगातार बढ़ते जा रहे हैं. यही नहीं राजस्थान में बिजली का उत्पादन भी खासा प्रभावित हो रहा है. वजह बताई जा रही है कोयले का संकट. लेकिन कोयले के संकट के अलावा बिजली का कब कितना उपभोग होगा इसका असेसमेंट करने में उर्जा विभाग फेल साबित हो रहा है. अब बिजली उत्पादन के अलावा बिजली की खरीद पर खासा फोकस किया जा रहा है. इसका सीधा सीधा भार जनता की जेब पर ही पड़ेगा. इसकी वजह है उर्जा विभाग (Energy Department) बिना किसी तैयारी के शार्ट टर्म टेंडर करके महंगे दामों पर निजी कंपनियों से बिजली खरीद रहा है. राजस्थान पूरे देश का ऐसा राज्य है जो क्षेत्रफल की दृष्टि से सबसे बड़ा है. लेकिन पूरे देश में सबसे महंगी बिजली भी राजस्थान में मिल रही है. अब बिजली का असेसमेंट करने में भी राजस्थान का उर्जा निगम फेल साबित हो रहा है. राजस्थान में बिजली की पूर्ति करने के लिए पावर प्लांट्स है. लेकिन कोयले की किल्लत के चलते राजस्थान में पावर संकट के हालात बने हुए हैं. बिजली के दाम आसमान पर है. इससे जनता खासी परेशान है. असेसमेंट कमेटी की बैठक ही नहीं हो पा रही है पिछले काफी समय से उर्जा विभाग की असेसमेंट कमेटी की बैठक ही नहीं हो पा रही है. इसके चलते बिजली की संभावित खपत का अनुमान ही नहीं लग पा रहा है. बाद में जब संकट आता है तो ऐनवक्त पर जनता के लिए निजी कंपनियों से महंगे दामों पर बिजली खरीदी जाती है. रबी के सीजन में किसानों को भी बिजली की पूर्ति करने में विभाग फेल साबित हो रहा है. उर्जा मंत्री भंवर सिंह भाटी का कहना है कि लगातार बढ़ते बिजली के कनेक्शन और अन्य कारणों के चलते बिजली की खपत बढ़ रही है. आपके शहर से (जयपुर) राजस्थान उत्तर प्रदेश बिहार मध्य प्रदेश उत्तराखंड हरियाणा झारखंड छत्तीसगढ़ हिमाचल प्रदेश महाराष्ट्र पंजाब जयपुर जयपुर अजमेर उदयपुर कोटा अलवर चित्तौड़गढ़ चूरू जैसलमेर जोधपुर झालावाड़ झुंझुनूं टोंक डूंगरपुर दौसा धौलपुर नागौर पाली पुष्कर प्रतापगढ़ बांसवाड़ा बाड़मेर बारां बीकानेर भरतपुर भीलवाड़ा राजसमन्द‍ सवाई माधोपुर सीकर हनुमानगढ़ सिरोही बूंदी करौली जालोर श्रीगंगानगर 5 Minute 25 Khabarein : संसद का शीतकालीन सत्र आज से शुरु | Narendra Modi | Winter Session | Top News Bullet 100 | देखिए Rajasthan की अब तक की बड़ी खबरें | Rajasthan Top Headlines | up24x7news.com Rajasthan Bharatpur News: बुजुर्ग दंपति ने जिला कलेक्टर को सुनाया दिल का दर्द और टपके आंसू... Rajasthan News : Jaskaur Meena के बयान पर Murari Lal Meena ने किया पलटवार | BJP | Congress Big Breaking News | देखिए अब तक की बड़ी खबरें | News 18 Update | Top Headlines | up24x7news.com Rajasthan Success Story: बस ड्राइवर की बेटी ने UGC NET परीक्षा में गाड़े सफलता के झंडे, पिता के संघर्ष से मिली प्रेरणा अलवर का खास म्यूजियम, यहां एक म्यान में हैं 2 तलवारें, 16 हजार दुर्लभ वस्तुओं का है भंडार Rajasthan News :सरकार और बेरोजगारों के बीच आज होगी वार्ता | Ashok Gehlot | Unemployment | Hindi News Bharatpur: गैस सिलेंडर की मंहगाई की मार से परेशान युवक ने बनाया अनोखा चूल्हा, जानें उपयोग 'हरियाणा की शकीरा' ने शेयर किए Bigg Boss के राज! क्या शो में वापसी करेंगी गोरी नागौरी? राजू ठेहठ vs आनंदपाल, फिर विश्नोई गैंग से अदावत, 18 साल की जंग में 3 गैंगस्टर की दुश्मनी की कहानी राजस्थान उत्तर प्रदेश बिहार मध्य प्रदेश उत्तराखंड हरियाणा झारखंड छत्तीसगढ़ हिमाचल प्रदेश महाराष्ट्र पंजाब जयपुर जयपुर अजमेर उदयपुर कोटा अलवर चित्तौड़गढ़ चूरू जैसलमेर जोधपुर झालावाड़ झुंझुनूं टोंक डूंगरपुर दौसा धौलपुर नागौर पाली पुष्कर प्रतापगढ़ बांसवाड़ा बाड़मेर बारां बीकानेर भरतपुर भीलवाड़ा राजसमन्द‍ सवाई माधोपुर सीकर हनुमानगढ़ सिरोही बूंदी करौली जालोर श्रीगंगानगर मंत्री भाटी बोले रिकॉर्ड तोड़ बिजली का उपभोग हो रहा है मंत्री भाटी की मानें तो पिछले कई बरसों के बिजली उपभोग के रिकॉर्ड लगातार टूट रहे हैं. इसके चलते पावर क्राइसेस के हालात बन गए हैं. लेकिन बिजली की कमी को पूरा करने के लिए शार्ट टर्म टेंडर किए जा रहे हैं. मंत्री भाटी का कहना है कि बिजली की किल्लत को दूर करने के लिए जहां से भी बिजली मिल सकती है वहां से व्यवस्था में जुटे हैं. कोयले के लिए भी लगातार कोशिश कर रहे हैं. कोशिश है बिजली की कमी नहीं होने दें. नवंबर में ओवरऑल ठीक रहा. अब दिसंबर और आने वाले 3-4 महीने में बिजली की दिक्कत नहीं हो उसकी पूरी कार्ययोजना तैयार कर ली है. बिजली उपभोग बढ़ने ये हैं बड़े कारण 1. पिछले साल के मुकाबले 20 प्रतिशत से ज्यादा बिजली की बढ़ गई है. 2. एससी-एसटी और टीएसपी क्षेत्रों में ऑन डिमांड कनेक्शन भी बड़ी संख्या में हो रहे हैं. 03. डिमांड बड़ी संख्या में नए कृषि के कनेक्शन हो रहे हैं. सरकार अभी डेढ़ लाख कनेक्शन देने जा रही है. 04. प्रोडक्शन तेजी से हो रहा है लेकिन इंडस्ट्रीज में बिजली की डिमांड और लोड लगातार बढ़ रहा है। बीजेपी हो रही है सरकार पर हमलावर वहीं सरकार की ओर से बिजली के उत्पादन पर सही ढंग से काम नहीं करके शार्ट टेंडर कर उसकी खरीद करने के मसले पर बीजेपी प्रहार कर रही है. बीजेपी प्रवक्ता रामलाल शर्मा का कहना है कि सरकार कुर्सी बचाने में लगी हुई है और जनता से जुड़े मसलों पर उसका कोई ध्यान नहीं है. बहरहाल बिजली का उपभोग बढ़ने के सरकार कई कारण गिना रही है. लेकिन बिजली की असेसमेंट नहीं करने की अफसरों की गलती पर कोई ध्यान नहीं दे रहा है. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी| Tags: Ashok Gehlot Government, Jaipur news, Power Crisis, Rajasthan newsFIRST PUBLISHED : December 07, 2022, 14:39 IST