Navsari Assembly Seat Result: कुछ देर में शुरू होगी काउंटिंग 35 सालों से भाजपा का है कब्जा

Navsari Assembly Election Result 2022: नवसारी विधानसभा चुनाव (Navsari Vidhansabha Election) पर वोटों की गिनती कुछ ही देर में शुरू होने वाली है. यहां एक दिसंबर को पहले चरण में वोट डाले गए थे.

Navsari Assembly Seat Result: कुछ देर में शुरू होगी काउंटिंग 35 सालों से भाजपा का है कब्जा
Navsari Assembly Election Seat Result 2022 Live Update: गुजरात विधानसभा चुनाव 2022 की मतगणना कुछ ही देर में शुरू होने वाली है. नवसारी सीट पर 1 दिसंबर को पहले चरण में वोट डाले गए थे. इस सीट के लाइव नतीजे आप यहां देख सकते हैं. सीट के उम्मीदवार की बात करें तो भाजपा नवसारी विधानसभा सीट पर भाजपा ने सीट‍िंग व‍िधायक पियुषभाई दिनकरभाई देसाई की जगह राकेश गुणवंतराय देसाई (Rakesh Gunvantray Desai) को ट‍िकट देकर मैदान में उतारा है. वहीं, कांग्रेस ने दीपक बरोठ (Deepak Baroth) और आम आदमी पार्टी ने उपेश पटेल (Upesh Patel) पर बड़ा दांव लगाते हुए चुनावी समर में उतारा था. भाजपा का गढ़ कही जाने वाले नवसारी सीट पर कांग्रेस को काफी चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता हैं. क्योंकि 2017 के विधानसभा चुनाव में भाजपा ने इस सीट पर अपना कब्जा कर लिया था. वहीं, साल 2012 का चुनाव भाजपा के पियुषभाई दिनकरभाई देसाई के पक्ष में रहा था, अब यह देखना दिलचस्प होगा कि कांग्रेस इस बार भाजपा के इस विजयक्रम को तोड़ इस सीट को क्या जीत पाएगी, कांग्रेस, भाजपा, आप तीनों ही पार्टियों की इस सीट पर खास निगाहें बनी हुई हैं.  भाजपा  के छत्रसिंहजी इस सीट से 5 बार विधायक रहे थे साल 2017 के चुनाव में इस सीट पर भाजपा ने जीत दर्ज की थी. पिछली बार यहां कुल % वोट पड़े थे. भाजपा के उम्मीदवार पियुषभाई को कुल 1,00,060 मत प्राप्त हुए थे. जबकि कांग्रेस की भावनाबेन अनिलबाई पटेल को 60,747 वोट हासिल हुए थे. दोनों के बीच जीत हार का बड़ा अंतराल 46,095 वोटों का र‍िकॉर्ड क‍िया गया था. वही साल 2012 वहीं, 2012 का चुनाव भी भाजपा के पियुषभाई ने जीता था. इस सीट पर भाजपा के मंगुभाई छगनभाई चुनाव में छत्रसिंहजी पंजाबभाई मोरी ने पटेल ने 1190 से 2007 तक लगातार के 5 बार विधायक रहे थे नवसारी व‍िधानसभा सीट (Navsari Assembly Seat) नवसारी ज‍िला (Navsari District) और लोकसभा सीट के तहत आती है. यहां कुल मतदाताओं की संख्या 2,50,061 हैं. इनमें 1,25,240 पुरुष और 1,24,807 महिला मतदाता हैं. इस सीट पर अन्य मतदाताओं की संख्या 14 हैं. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी| Tags: Gujarat Assembly Elections, Gujarat Election, Gujarat ElectionsFIRST PUBLISHED : December 08, 2022, 06:53 IST