अखिलेश को क्यों सता रही एक्सप्रेस-वे की चिंता अब नितिन गडकरी से की डिमांड
अखिलेश को क्यों सता रही एक्सप्रेस-वे की चिंता अब नितिन गडकरी से की डिमांड
अखिलेश यादव यूपी की सड़कों और खासकर एक्सप्रेस-वे का मुद्दा इन दिनों खूब उठा रहे हैं. पहले उन्होंने लोकसभा में यह मुद्दा उठाते हुए बीजेपी नीत केंद्र सरकार पर बजट में उत्तर प्रदेश की अनदेखी का आरोप लगाया. वहीं अब उन्होंने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के सामने एक नई मांग रख दी है.
उत्तर प्रदेश में 10 विधानसभा सीटों पर जल्द ही उपचुनाव होने वाले हैं और इसे लेकर वहां सियासी सरगर्मियां तेज हैं. राज्य के मुख्य विपक्ष दल समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव इसे लेकर खूब एक्टिव हैं. वह योगी आदित्यनाथ सरकार को घेरने का कोई मौका चूकते नहीं दिख रहे हैं. अखिलेश यादव यूपी की सड़कों और खासकर एक्सप्रेस-वे का मुद्दा उछालकर वोट बटोरने की कोशिश में जुटे हैं. पहले उन्होंने बीजेपी नीत केंद्र सरकार पर बजट में उत्तर प्रदेश की अनदेखी का आरोप लगाया. वहीं अब उन्होंने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के सामने एक नई मांग रख दी है.
सपा प्रमुख अखिलेश ने केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी को चिट्ठी लिखकर राज्य के विभिन्न एक्सप्रेस-वे का निर्माण पूरा करने की मांग की है. उन्होंने उत्तर प्रदेश की जिन एक्सप्रेस-वे का खास तौर पर जिक्र किया है, उसमें यूपी के इटावा और राजस्थान के कोटा को जोड़ने वाला 408.77 किलोमीटर लंबा चंबल एक्सप्रेसवे, पूर्वाचल एक्सप्रेसवे को 25 किलोमीटर और बढ़ाकर बिहार के बक्सर-भागलपुर तक जोड़ने तथा मध्य प्रदेश के ग्वालियर से लिपुलेख तक प्रस्तावित 6 लेन रोड शामिल है.
नितिन गडकरी से क्या बोले अखिलेश यादव
नितिन गडकरी को चिट्ठी में अखिलेश यादव ने लिखा, ‘सादर निवेदन है कि उत्तर प्रदेश के विकास को गति प्रदान करने के लिए भारत सरकार की तरफ से पहले से मंजूर एक्सप्रेसवे और सड़कों का निर्माण कराने की कृपा करें. एनएचएआई की तरफ से मंजूर इटावा और कोटा को जोड़ने वाले 408.77 किलोमीटर लंबे चंबल एक्सप्रेसवे और मध्य प्रदेश के ग्वालियर से लिपुलेख तक प्रस्तावित 6 लेन सड़क का निर्माण कार्य जल्द पूरा किया जाए’.
इसके साथ ही उन्होंने लिखा, ‘बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे को सतना से जोड़ा जाए और इटावा में जहां से एक्सप्रेसवे शुरू हो रहा है उसे हरिद्वार तक ले जाएं. पूर्वाचल एक्सप्रेसवे को 25 किलोमीटर और बढ़ाकर बिहार के बक्सर-भागलपुर तक बनने वाले एक्सप्रेसवे से मिलाने के लिए पखनपुरा गांव से जोड़ा जाए, जिससे भागलपुर से दिल्ली तक एक एक्सप्रेसवे मिल सके.’
सपा प्रमुख ने यह भी कहा कि आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे के नैमिषारण्य कट से शुरू होकर हरिद्वार तक एक नए एक्सप्रेस-वे का निर्माण किया जाए. दरअसल, बीते दिनों ही केंद्र सरकार द्वारा उत्तर प्रदेश के लिए 6-लेन के आगरा-ग्वालियर नेशनल हाई-स्पीड कॉरिडोर, 4-लेन अयोध्या रिंग रोड और 6-लेन कानपुर रिंग रोड की मंजूरी दी गई थी.
Tags: Akhilesh yadav, Nitin gadkariFIRST PUBLISHED : August 12, 2024, 14:40 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed