कमाल की फॉक डांसर है 15 वर्षीय प्रियांशी देश-विदेश में जीत चुकी है कई मेडल

प्रियांशी चौधरी ने बताया कि बचपन से ही हरियाणवी फॉक डांस का शौक था. दो साल पूर्व से डांस सीखन स्टार्ट किया और फिर डिस्क्ट्रिक से लेकर नेशनल लेवल तक में गोल्ड मेडल जीता. अंतरराष्ट्रीय स्तर पर गोल्ड मेडल जीतने के बाद साउथ एशिया नृत्य एवं खेल प्रतियोगिता में भी सिल्वर मेडल जीतने में कामयाब रही. प्रियांशी डांसर सपना चौधरी को पसंद करती है.

कमाल की फॉक डांसर है 15 वर्षीय प्रियांशी देश-विदेश में जीत चुकी है कई मेडल
नोएडा. किसी ने खूब कहा है कि मन के हारे हार है और मन जीते जीत वाली कहावत नोएडा सेक्टर-49 की रहने वाली 15वर्षीय प्रियांशी चौधरी पर एक दम सटीक बैठता है. फिलहाल प्रियांशी 10वीं कक्षा में नोएडा सेक्टर-44 स्थित महामाया बालिका इंटर कॉलेज में अपनी पढ़ाई कर रही है. वैसे तो प्रियांशी को डांस का बचपन से ही शौक था, लेकिन किसी भी कांपटिशन में हिस्सा लेना 2022 से शुरू किया और हर प्रतियोगिता में अपना और अपने कल्चर का झंडा गाड़ने का काम किया है और इसकी हर तरफ वाहवाही हो रही है. साउथ एशिया नृत्य एवं खेल प्रतियोगिता में जीता सिल्वर मेडल प्रियांशी चौधरी ने लोकल 18 को बताया कि बचपन से ही हरियाणवी फॉक डांस का शौक था, लेकिन स्कूल में दो साल पूर्व से डांस सीखन स्टार्ट किया और फिर डिस्क्ट्रिक लेवल के प्रतियोगिता में भाग लिया. जिसमें गोल्ड मेडल जीता और इसके बाद राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीता. वहीं 5 फरवरी 2023 में जम्मू के कटरा में आयोजित राष्ट्र स्तरीय प्रतियोगिता में भी गोल्ड मेडल जीतकर अपना और अपनों का नाम रोशन किया. उसके बाद 26 जून 2023 को काठमांडू में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर गोल्ड मेडल हासिल किया. वहीं 2024 में श्रीलंका के कोलंबो में आयोजित साउथ एशिया नृत्य एवं खेल प्रतियोगिता में अपनी बेहतरीन कला से सिल्वर मेडल जीतने में कामयाब रही. मुजफ्फरनगर के गांव गदनपुरा निवासी पवन कुमार और सुदेश चौधरी की इकलौती बेटी प्रियांशी है. प्रियांशी की कामयाबी में इनका रहा अहम योगदान प्रियांशी ने इस कामयाबी के पीछे महामाया बालिका इंटर कॉलेज की डांस क्लास टीचर ज्योति चौधरी, स्कूल प्रधानाचार्य डॉ. नीरज टंडन और वाइस प्रिंसिपल छाया जैन और अपने पेरेंट्स का अहम योगदान बताया. प्रियांशी का सपना है कि विश्व स्तर पर हरियाणवी फॉक डांस में भारत के लिए मेडल जीते और नाम कमाएं. प्रियांशी आगे चलकर एक डांस एकेडमी भी खोलना चाहती है. प्रियांशी ने बताया कि स्कूल में डांस क्लास के अलावा घर पर ही छोटे कमरे में प्रैक्टिस की है. स्कूल प्रशासन और पेरेंट्स समेत साउथ एशिया डांस एंड स्पोर्ट्स कांपटिशन चैंपियनशिप के ओनर रजनीकांत सर की वजह से हम यहां तक पंहुचे थे. प्रियांशी डांसर सपना चौधरी को पसंद करती है, लेकिन उनका डांस हरियाणवी कल्चर आगे बढ़ाने वाले गानों के ऊपर होता है और ओपन स्टेज न करके ऑडिटोरियम में हमेशा फॉक डांस करना पसंद करती है. Tags: Folk Music, Local18, Noida news, UP newsFIRST PUBLISHED : August 23, 2024, 11:14 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed