नोएडा-गाजियाबाद की तरह चमकेगा UP का एक और शहर तैयार हुआ 2031 का मास्टर प्लान
नोएडा-गाजियाबाद की तरह चमकेगा UP का एक और शहर तैयार हुआ 2031 का मास्टर प्लान
एमडीए द्वारा तैयार कर एक साल पहले शासन को भेजी गई यह मास्टर प्लान तकनीकी समिति से पास होने के बाद करीब छह माह से अटकी है. जल्दी ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सामने योजना की प्रस्तुति होगी.
मुरादाबाद. मुरादाबाद विकास प्राधिकरण द्वारा मुरादाबाद के विकास को लेकर तरह-तरह के काम किए जा रहे हैं. जिससे यहां का विकास हो सके और मुरादाबाद को एक अच्छा और बेहतर शहर बनाया जा सके. इसी कड़ी में अब मुरादाबाद विकास प्राधिकरण द्वारा 2021 का मास्टर प्लान तैयार किया गया है. इसके तहत यहां के लोगों को बहुत सी खास चीजों की सुविधा मिलेगी. बता दें कि करीब तीन साल देर से बनी मास्ट प्लान-2031 अब जल्द पास हो सकती है. ऐसे अब मुरादाबाद भी नोएडा की तरह चमकेगा.
एमडीए द्वारा तैयार कर एक साल पहले शासन को भेजी गई यह मास्टर प्लान तकनीकी समिति से पास होने के बाद करीब छह माह से अटकी है. जल्दी ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सामने योजना की प्रस्तुति होगी. शासन से इसके संकेत मिलने के बाद वीसी शैलेष कुमार ने इसकी तैयारी कर ली है. माना जा रहा है कि इस प्रस्तुति के कुछ दिन बाद मास्टर प्लान पास हो जाएगी. शहर के सुनियोजित विकास के लिए विकास प्राधिकरण अगले 10 साल के लिए महायोजना बनाता है.
तैयार हुआ 2031 का मास्टर प्लान
मुरादाबाद विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष शैलेश कुमार ने बताया कि मुरादाबाद विकास प्राधिकरण मुरादाबाद की सुनियोजित विकास को लेकर लगातार कार्य कर रहा है. इसी क्रम में 2031 का मास्टर प्लान तैयार किया गया है. जिसकी जल्द ही सीएम के सामने प्रस्तुति होगी और मुरादाबाद के लोगों को इसकी सौगात मिलेगी. उन्होंने कहा कि मास्टर प्लान-2031 का सीएम के सामने प्रजेंटेशन जल्द ही होगा. शासन से इसके संकेत मिले हैं. मैंने इसकी तैयारी पूरी कर ली है. उम्मीद है कि प्रजेंटेशन के कुछ दिन बाद महायोजना पास हो जाएगी. उसके बाद विकास तेजी से होगा.
मास्टर प्लान-2031 की खास बातें शहर के निर्यात को बढ़ावा देने के लिए 200 एकड़ में शिल्पग्राम की रहेगी व्यवस्था. दिल्ली व कांठ रोड पर व्यावसायिक आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए बाजार स्ट्रीट और उपनगर केंद्रों का रहेगा प्रावधान. संभावित मेडिकल कॉलेज, विश्वविद्यालय, अस्पताल, स्टेडियम, बस व ट्रक टर्मिनल के लिए भी रहेगी पर्याप्त व्यवस्था. मास्टर प्लान में मछली मंडी और कैटल कॉलोनी को शहर के बाहर स्थापित करने की रहेगी व्यवस्था. अनाज मंडी, सब्जी मंडी की भी रहेगी व्यवस्था. ग्रीन बेल्ट के लिए पहले से आरक्षित क्षेत्र का बढ़ सकता दायरा. जहां काफी समय से आबादी और औद्योगिक इकाई स्थापित हैं वहां बदल सकता भू-उपयोग.
Tags: Local18, Moradabad NewsFIRST PUBLISHED : June 11, 2024, 14:30 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed