क्यों मचा है करिश्मा के पूर्व पति संजय कपूर की कंपनी में उत्तराधिकार का घमासान
Power Struggle in Sona Comstar: संजय कपूर की मौत के बाद सोना कॉमस्टार में उत्तराधिकार को लेकर रानी कपूर और मंधीरा कपूर ने सवाल उठाया. लेकिन कंपनी ने प्रिया सचदेव कपूर को बोर्ड में शामिल कर लिया, रानी और मंधीरा के आरोपों को खारिज कर दिया.
