सुबह की 10 बड़ी खबरें पीएम जाएंगे जापान पटना के स्कूल में बवाल

आज गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जापान के दो दिवसीय दौरे पर जा रहे हैं. वहां से वह एससीओ की बैठक में भाग लेने चीन जाएगा. इस बीच गुरुवार सुबह में देश के भीतर भी कई बड़ी खबरें हैं. पटना में एक स्कूल में बच्चे का शव मिलने से बवाल हो गया. वहीं गुरुवार को भी देश के उत्तरी राज्यों में बारिश का कहर जारी है. अमेरिका में एक कैथोलिक चर्च स्कूल में गोलीबारी में दो बच्चों की मौत हुई है. ऐसे ही सुबह की अहम खबरें आप इस बुलेटिन में देख सकते हैं.

सुबह की 10 बड़ी खबरें पीएम जाएंगे जापान पटना के स्कूल में बवाल