PHOTOS: तस्वीरों में देखिए सूर्य ग्रहण की अद्भूत तस्वीरें विदेशों में भी दिखे खूबसूरत नजारें

भारत में साल का आखिरी सूर्यग्रहण खत्म हो गया है. बता दें कि ग्रहण शाम 4 बजकर 29 मिनट से शुरू हुआ और 6 बजकर 9 मिनट तक रहा. यह आंशिक सूर्यग्रहण पूर्वोत्तर भारत के कुछ हिस्सों को छोड़कर देश के कई हिस्सों में दिखाई दिया. तस्वीरों के जरिए देखिए आंशिक सूर्यग्रहण की खूबसूरत तस्वीरें....

PHOTOS: तस्वीरों में देखिए सूर्य ग्रहण की अद्भूत तस्वीरें विदेशों में भी दिखे खूबसूरत नजारें
देश और दुनिया में मंगलवार यानी कि 25 अक्टूबर को साल का आखिरी सूर्य ग्रहण नजर आया. सूर्य ग्रहण सबसे पहले आइसलैंड में भारतीय समय के हिसाब से दोपहर 2 बजकर 29 मिनट से ग्रहण शुरू हुआ था. (ये तस्वीर दिल्ली की है) साल के आखिरी सूर्य ग्रहण का विशेष महत्व रहा. यह आंशिक सूर्य ग्रहण था. बता दें कि इससे पूर्व इसी साल अप्रैल के महीने में सूर्य ग्रहण लगा था. ये साल का दूसरा और आखिरी सूर्य ग्रहण रहा. (कुरुक्षेत्र में दिखा सूर्य ग्रहण) भारत में सबसे पहले पंजाब के अमृतसर में सूर्य ग्रहण देखा गया. बता दें कि पूर्वोत्तर के कुछ हिस्सों को छोड़कर भारत के अधिकांश हिस्सों में दिखाई दी. (ये तस्वीर भुवनेश्वर की है) मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली में सबसे बड़े ग्रहण के वक्त चंद्रमा ने सूर्य को 40 प्रतिशत से अधिक ढक लिया था. दिल्ली में ग्रहण की शुरुआत से सूर्यास्त तक की अवधि एक घंटा 13 मिनट रही. (चंडीगढ़ में दिखा सूर्य ग्रहण) करीब 27 साल बाद दिवाली के अगले दिन यह आंशिक सूर्य ग्रहण लगा है. श्रीनगर, जम्मू, मुंबई, गोरखपुर सहित देश के कई जगहों पर आंशिक सूर्य ग्रहण का अद्भूत नजारा दिखा. (जम्मू में दिखा सूर्य ग्रहण) उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में लोगों ने सूर्य ग्रहण के समय संगम में डुबकी भी लगाई. (लखनऊ में दिखा सूर्य ग्रहण) आंशिक सूर्य ग्रहण देश के कई हिस्सों में देखा गया. श्रीनगर में सूर्य का अधिकतम धुंधलापन 55 प्रतिशत देखा गया. दिल्ली में ग्रहण की शुरुआत शाम 4:29 बजे हुई. अधिकारियों ने कहा कि सूर्य ग्रहण अमावस्या के दिन लगता है जब चंद्रमा पृथ्वी और सूर्य के बीच आ जाता है और जब तीनों आकाशीय पिंड एक रेखा में आ जाते हैं. आंशिक सूर्य ग्रहण तब होता है जब चंद्रमा सूर्य को आंशिक रूप से ढक लेता है. (बेंगलुरु में दिखा सूर्य ग्रहण) हिंदू मान्यताओं के अनुसार सूर्य ग्रहण के दौरान कुरुक्षेत्र के पवित्र सरोवरों में स्नान करना शुभ माना जाता है. बता दें कि सूर्य ग्रहण यूरोप, मध्य पूर्व, अफ्रीका के उत्तर-पूर्वी हिस्सों, पश्चिमी एशिया, उत्तरी अटलांटिक महासागर और उत्तरी हिंद महासागर के क्षेत्र में भी दिखाई दिया. ये तस्वीर बुडापेस्ट हंगरी की है. (फोटो-AP) Tags: Surya GrahanFIRST PUBLISHED : October 25, 2022, 19:28 IST