ईंट की ढेर से टकराई लग्जरी कार तो कई बार पलटी मारती चली गई मौके पर तीन की मौत

Jamui news: चकाई से देवघर सड़क मार्ग पर सुबह लगभग चार बजे तेज गति से जा रही कार सड़क के किनारे रखी ईंट की ढेर से टकराने के बाद अनियंत्रित होकर कई बार पलटी मारी. ईंट के ढेर में टक्कर लगने के बाद कार में सवार तीनों लोगों की मौके पर ही मौत हो गई.

ईंट की ढेर से टकराई लग्जरी कार तो कई बार पलटी मारती चली गई मौके पर तीन की मौत
हाइलाइट्स अनियंत्रित होकर लग्जरी कार कई बार पलटी. कार सवार सभी तीन लोगों की मौके पर मौत. पटना से देवघर जा रहे थे सभी तीनों कार सवार. जमुई. बिहार में जमुई जिले के चकाई देवघर सड़क मार्ग पर गोपीडीह के पास एक अनियंत्रित कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई. इस हादसे में कार में सवार तीन लोगों की मौत हो गई. काफी मशक्कत के बाद मृतकों की पहचान हो सकी है. हादसे में जिन तीन लोगों की मौत हुई है और पटना के रहने वाले थे. मृतकों के नाम संतोष यादव, साहिल कुमार और गोरेलाल यादव बताया गया है, तीनों मृतक पटना के गोरिया टोली और जक्कनपुर के रहने वाले बताए गए हैं. तीनों मृतक की उम्र लगभग 35 साल बताई जा रही है, जो आपस में दोस्त थे. जानकारी के अनुसार, तीनों हुंडई कार में सवार होकर पटना से सोमवार के दिन में पूजा करने के देवघर निकले थे. बताया जा रहा है कि चकाई से देवघर सड़क मार्ग पर सुबह लगभग चार बजे तेज गति से जा रही कार सड़क के किनारे रखी ईंट की ढेर से टकराने के बाद अनियंत्रित होकर कई बार पलटी मारी. ईंट के ढेर में टक्कर लगने के बाद कार में सवार तीनों लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. आशंका जताया जा रहा है कि कर चला रहे युवक को नींद आई होगी जिस कारण वह सड़क के किनारे रखे ईंट के ढेर में टक्कर मार दी. इस घटना की जानकारी स्थानीय लोगों ने चंद्रमंडीह पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने लगभग 2 घंटे के मशक्कत के बाद जेसीबी और गैस कटर की मदद से दुर्घटनाग्रस्त कर से तीनों शवों को बाहर निकाला और फिर चकाई रेफरल अस्पताल भेजा गया जहां मौजूद डॉक्टरों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया. तीनों मृतक के पास शिनाख्त के कागजात नहीं रहने के कारण उनकी पहचान के लिए पुलिस को काफी परेशानी उठानी पड़ी. फिर कार के नंबर के द्वारा पुलिस ने परिवार वालों को इस बारे में बताया गया. इधर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया, जहां पटना से मृतकों के परिवार वाले भी पहुंच गए. मृतकों के परिजन नरेश कुमार सिंह ने बताया कि एक रिश्तेदार के द्वारा उन्हें इसकी सूचना दी गई कि उनका बेटा सड़क हादसे का शिकार हो गया है, तब वे लोग यहां पहुंचे. चंद्रमंडीह थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष लक्ष्मण सिंह ने बताया कि कर अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हुई है, जिसमें तीन लोगों की मौत हुई है. शव की पहचान कर आगे की कार्रवाई की जा रही है. FIRST PUBLISHED : June 11, 2024, 15:56 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed