लाल किले पर PM मोदी: खास राइफल के साथ तैनात होंगे स्नाइपर्स
लाल किले पर PM मोदी: खास राइफल के साथ तैनात होंगे स्नाइपर्स
PM Modi Security: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर चुनाव रैली में हमला कर दिया गया. इस अटैक में ट्रंप बालबाल बच गए. इसे देखते हुए इस बार के स्वतंत्रता दिवस समारोह में सुरक्षा के खास इंतजाम किया गया है.
नई दिल्ली. स्वतंत्रता दिवस में अब एक महीने से भी कम समय बचा है. 15 अगस्त के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ऐतिहासिक लाल किला से देश को संबोधित करेंगे. इसे देखते हुए दिल्ली पुलिस ने स्नाइपर, उनके सहयोगी स्पॉटर्स और FR (Facial Recognition System) के साथ CCTV कैमरे इंस्टॉल करने की तैयारी की है. पुलिस अधिकारी ने बताया कि लाल किले पर होने वाले कार्यक्रम के दौरान लोगों के वेरिफिकेशन के लिए एक ऐप का भी इस्तेमाल किया जाएगा. उन्होंने बताया कि पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर हमले ने इस स्वतंत्रता दिवस पर स्नाइपर की भूमिका को महत्वपूर्ण बना दिया है.
सूत्रों ने बताया कि इस बार ड्रैगुनोव SVD राइफलों के साथ स्नाइपर्स की संख्या बढ़ाने की योजना बनाई है. ड्रैगुनोव SVD राइफलों को G20 शिखर सम्मेलन के दौरान विदेशी मेहमानों की सुरक्षा के लिए किराए पर लिया गया था. पुलिस अधिकारी ने बताया कि ड्रैगुनोव SVD राइफल से 800 मीटर से अधिक की दूरी पर मौजूद हमलावरों को ढेर किया जा सकता है. G20 शिखर सम्मेलन के दौरान रूस निर्मित इन राइफलों को चलाने का प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले निशानेबाजों को लाल किले पर तैनात किया जाएगा. अधिकारी ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान उन्हें स्ट्रैटजिक लोकेशंस पर तैनात किया जाएगा.
एक्शन में PM मोदी, बोले- आतंकवादियों को पूरी क्षमता से दें जवाब; अमित शाह से भी की बात
FR सिस्टम
लाल किले पर स्वतंत्रता दिवस समारोह की व्यवस्था की योजना में स्पॉटर्स (स्नाइपर के सहयोगी) चेहरे की पहचान करने वाली प्रणाली ( FRS), CCTV कैमरे और ड्रोन का उपयोग पहले से ही शामिल है. अधिकारी ने आगे बताया कि एफआरएस युक्त कैमरे दिल्ली में चार-पांच वर्षों से इस्तेमाल किए जा रहे हैं और इस वर्ष इनकी संख्या बढ़ाकर 1,000 से अधिक कर दी जाएगी. पुलिस ने बताया कि इस वर्ष ऐप के रूप में एक नया सुरक्षा उपाय भी शामिल किया गया है, जो आयोजन स्थल के आसपास के निवासियों सहित लोगों के सत्यापन के लिए उपयोग किया जाएगा.
सुरक्षा के खास इंतजाम
पुलिस उपायुक्त (नॉर्थ दिल्ली) एमके मीणा ने बताया कि लाल किले पर सुरक्षा व्यवस्था की योजना बनाई जा रही है. उन्होंने कहा कि गेस्ट की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सभी आवश्यक उपाय किए जाएंगे. मीणा ने बताया कि ‘ई-परीक्षा’ नाम का यह ऐप लाल किला के आसपास के लोगों, श्रमिकों और दुकानदारों के वेरिफिकेशन के लिए विकसित किया गया है. अधिकारी ने बताया कि इस ऐप का इस्तेमाल पहली बार स्वतंत्रता दिवस के दौरान किया जा रहा है और यदि सब कुछ ठीक रहा तो सत्यापन के लिए इसका इस्तेमाल पूरे शहर में किया जा सकता है. पुलिस ने लाल किले और मध्य तथा उत्तरी दिल्ली के अन्य महत्वपूर्ण स्थानों पर अर्धसैनिक बलों के जवानों सहित 10,000 से अधिक सुरक्षाकर्मियों को तैनात करने की योजना बनाई है.
(इनपुट: भाषा)
Tags: 15 August, Narendra modi, Pm narendra modi, Red FortFIRST PUBLISHED : July 19, 2024, 17:03 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed