दो इंजन एक सीट! देसी AMCA को मिली महाशक्ति F-35 और चीनी जेट्स की छुट्टी

AMCA Indigenous Tech Transfer: DRDO ने AMCA और प्रलय मिसाइल के लिए बनी अत्याधुनिक स्वदेशी तकनीक इंडस्ट्री को सौंप दी है. इन एडवांस धातु, कंपोजिट आर्मर और एयरो-स्ट्रक्चर तकनीकों के साथ भारत का पांचवीं पीढ़ी का लड़ाकू विमान AMCA और मजबूत होगा. रक्षा क्षेत्र के लिए यह बड़ा माइलस्टोन माना जा रहा है. इससे आत्मनिर्भर भारत मिशन और शक्तिशाली बनेगा.

दो इंजन एक सीट! देसी AMCA को मिली महाशक्ति F-35 और चीनी जेट्स की छुट्टी