VIDEO: बाहर आओ नहीं तो घुटने तोड़ दूंगा SFI कार्यकर्ताओं ने कॉलेज के प्रिंसिपल को दी धमकी
VIDEO: बाहर आओ नहीं तो घुटने तोड़ दूंगा SFI कार्यकर्ताओं ने कॉलेज के प्रिंसिपल को दी धमकी
केरल में सत्तारूढ़ माकपा (भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी, मार्क्सवादी) की छात्र इकाई स्टूडेंट फेडरेशन ऑफ इंडिया (SFI) के कार्यकर्ताओं ने एक छात्र के साथ कथित दुर्व्यवहार को लेकर त्रिशूर कॉलेज के प्रिंसिपल को धमकाया है. कार्यकर्ताओं ने कथित रूप से प्रिंसिपल को बाहर नहीं आने पर घुटने तोड़ने की धमकी दी है.
हाइलाइट्सSFI कार्यकर्ताओं ने एक छात्र के साथ कथित दुर्व्यवहार को लेकर प्रिंसिपल को धमकाया है. पूरी घटना सर्विलांस कैमरों में रिकॉर्ड हो गई, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. SFI जिला सचिव ने प्रिंसिपल से कहा, 'आप बाहर आओ नहीं तो घुटने तोड़ दूंगा.'
त्रिशूर. केरल में सत्तारूढ़ माकपा (भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी, मार्क्सवादी)) की छात्र इकाई स्टूडेंट फेडरेशन ऑफ इंडिया (SFI) के कार्यकर्ताओं ने एक छात्र के साथ कथित दुर्व्यवहार को लेकर त्रिशूर कॉलेज के प्रिंसिपल को धमकाया है. अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. कार्यकर्ताओं ने कथित रूप से प्रिंसिपल को बाहर नहीं आने पर धमकी दी है. SFI के कार्यकर्ताओं का आरोप है कि प्रिंसिपल ने स्कैल्प सोरायसिस से पीड़ित एक छात्र की टोपी जबरदस्ती हटा दी.
इंडिया टुडे की एक रिपोर्ट के अनुसार पूरी घटना सर्विलांस कैमरों में रिकॉर्ड हो गई है. फुटेज से पता चलता है कि यह घटना पुलिस अधिकारियों की मौजूदगी में हुई है. प्रिंसिपल पी दिलीप ने मंगलवार को पुलिस में शिकायत दर्ज कर 25 अक्टूबर को हुई घटना का ब्योरा दिया है. दर्ज शिकायत में कहा गया है कि जिला सचिव हसन मुबारक के नेतृत्व में एसएफआई कार्यकर्ताओं ने त्रिशूर में महाराजा प्रौद्योगिकी संस्थान के प्रिंसिपल के ऑफिस में घुस कर धमकी दी. जिला सचिव ने प्रिंसिपल से कहा, ‘आप बाहर आओ नहीं तो घुटने तोड़ दूंगा.’ In front of a policeman of @TheKeralaPolice and some teachers, SFI Thrissur Dist. Secretary, Azam Mubarak threatened Principal-in-charge of Maharaja’s Tech. Institute (located in Thrissur, Kerala) today to break his legs if he takes any action against the striking SFI comrades pic.twitter.com/bXqmnfw57B
— Sanjay (@sanjaykumarpv) October 31, 2022
एसएफआई त्रिशूर जिला सचिव के एक फेसबुक पोस्ट के अनुसार, छात्र संगठन गुस्से में था क्योंकि प्रिंसिपल ने स्कैल्प सोरायसिस से पीड़ित एक छात्र की टोपी जबरदस्ती हटा दी थी. उन्होंने दावा किया कि छात्र ने टोपी पहनी थी क्योंकि डॉक्टरों ने उसे धूल और धूप से दूर रखने के लिए कहा था.
पढ़ें: केरल: पुलिस अफसर ने स्तनपात कराकर बच्चे की बचाई जान, न्यायाधीश, पुलिस प्रमुख ने की तारीफ
मामले को लेकर SFI के त्रिशूर जिला सचिव सहित छह लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. उन पर भारतीय दंड संहिता की धारा 447 (आपराधिक अतिचार), 506 (आपराधिक धमकी) और 353 (लोक सेवक को उसके कर्तव्य के निर्वहन से रोकने के लिए हमला या आपराधिक बल) के तहत मामला दर्ज किया गया है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी|
Tags: Kerala, SFIFIRST PUBLISHED : November 02, 2022, 11:53 IST