जीवन भर साथ मौत के बाद भी रहे साथ पति-पत्नी की एक साथ शवयात्रा ने भावुक किया

Emotional-News: कुछ रिश्ते जिंदगी भर ही नहीं, मौत के बाद भी साथ निभाते हैं. मुंगेर से आई यह खबर दिल को झकझोर देने वाली है जहां पत्नी की अर्थी उठने से पहले पति ने भी अंतिम सांस ले ली. देखते ही देखते शोक का माहौल और गहरा हो गया, जब पति-पत्नी की एक साथ शवयात्रा निकली और दोनों का अंतिम संस्कार एक ही चिता पर हुआ. यह दृश्य हर आंख को नम और हर दिल को भारी कर गया.

जीवन भर साथ मौत के बाद भी रहे साथ पति-पत्नी की एक साथ शवयात्रा ने भावुक किया