PFI Ban: राजस्थान सरकार ने भी जारी किए आदेश ATC-SOG समेत इन अधिकारियों काे दिए एक्शन के पावर

PFI Ban: पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (Popular Front of India) को केन्द्र सरकार की ओर से प्रतिबंधित किए जाने के बाद अब राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार (Ashok Gehlot Government) ने भी इसको लेकर आदेश जारी कर दिए हैं. पीएफआई और इससे संबंधित प्रतिबंधित संगठनों के खिलाफ कार्रवाई के लिये कई स्तर के अधिकारियों को पॉवर दी गई है. पढ़ें ताजा अपडेट.

PFI Ban: राजस्थान सरकार ने भी जारी किए आदेश ATC-SOG समेत इन अधिकारियों काे दिए एक्शन के पावर
हाइलाइट्सPFI पर बैन को लेकर गृह विभाग ने जारी किए आदेशसीएम अशोक गहलोत ने कल की थी अधिकारियों के साथ बैठकराजस्थान के सभी जिला मजिस्ट्रेट को भी कार्रवाई की पावर दी गई है जयपुर. पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (Popular Front of India) को भारत सरकार की ओर से बैन किए जाने के बाद अब इस मामले में राजस्थान सरकार ने भी आदेश जारी कर दिए हैं. गृह विभाग ने अपने आदेश में केन्द्र सरकार की अधिसूचना की अनुपालना और अधिनियम की धारा-42 की शक्तियों का प्रयोग करते हुए विधि विरुद्ध क्रियाकलाप निवारण अधिनियम 1967 की धारा-7 और 8 के अंतर्गत शक्तियों का प्रयोग करने के लिए अधिकारियों को पावर दी है. इसके तहत डीजी, एटीएस-एसओजी, पुलिस आयुक्त जयपुर-जोधपुर,आईजी रेंज और प्रदेश के सभी जिला मजिस्ट्रेट को पीएफआई (PFI) और इसके प्रतिबंधित सहयोगी संगठनों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए अधिकृत किया गया है. भारत सरकार ने बुधवार को ही पीएफआई और इसके सहयोगी संगठनों को बैन किया है. इनमें पीएफआई और इससे संबंधित संस्थाओं तथा अग्रणी संगठनों रिहैब इंडिया फाउंडेशन, कैंपस फ्रंट ऑफ इंडिया, ऑल इंडिया इमाम काउंसिल, नेशनल कॉफेडरेशन ऑफ ह्युमन राइट्स ऑर्गेनाइजेशन, नेशनल विमेंस फ्रंट, जूनियर फ्रंट, एम्पावर इंडिया फांउडेशन और रिहैब फाउंडेशन केरल को विधि विरुद्ध संगठन घोषित किया है. सीएम गहलोत ने कल की थी अधिकारियों के साथ बैठक भारत सरकार की ओर से पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया को बैन करने के मामले में अब राज्य सरकारों द्वारा भी इसके आदेश जारी किए जा रहे हैं. इस कड़ी में राजस्थान सरकार के गृह विभाग ने इस मामले में कार्रवाई करने को लेकर आदेश जारी किए हैं. सीएम अशोक गहलोत ने बुधवार को गृह विभाग के आला अधिकारियों के साथ की मिटिंग कर पीएफआई पर बैन की समीक्षा की थी. पिछले दिनों एनआईए और ईडी ने की थी छापामार कार्रवाई पीएफआई पर बैन लगाने से पहले पिछले दिनों एनआईए और ईडी ने कई राज्यों में उसके ठिकानों पर छापामार कार्रवाई की थी. इस कड़ी में राजस्थान में भी जयपुर, कोटा और बारां जिले में ताबड़तोड़ छापे मारे गए थे. पीएफआई की राष्‍ट्र विरोधी गतिविधियों में संलिप्‍तता की वजह से उस पर और उससे जुड़े संगठनों को प्रतिबंधित कर दिया गया है. पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया के खिलाफ यह प्रतिबंधत गैरकानूनी गतिविधि रोकथाम अधिनियम (UAPA) के बेहद सख्‍त प्रावधानों के तहत लगाया गया है. इस संगठन पर आतंकी संगठनों के साथ साठगांठ रखने के भी संगीन आरोप हैं. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी| Tags: Central government, Jaipur news, PFI, Rajasthan newsFIRST PUBLISHED : September 29, 2022, 13:19 IST