VIDEO: चाय के बागान में हाथियों की पार्टीवन अधिकारियों ने कहा- ‘पार्टी ओवर जंगल वापस

भारतीय वन सेवा (IFS) के अधिकारी परवीन कासवान ने यह वीडियो साझा किया है, जिसमें शाम के समय एक हाथियों का झुंड चाय के बागान में इकट्ठा होता दिखता है, जो गांव की ओर बढ़ने वाला था. जैसे ही कंट्रोल रूम ने इस गतिविधि को देखा, उन्होंने नजदीकी वन अधिकारियों को सूचित किया. वीडियो में देखा जा सकता है कि छह वन अधिकारी मिनी ट्रक में बागान पहुंचते हैं और हाथियों को सुरक्षित जंगल की ओर वापस ले जाते हैं. कासवान के अनुसार ऐसे मामले अक्सर होते रहते हैं और टीम लगातार निगरानी रखती है ताकि किसी भी तरह के हादसे से बचा जा सके.

VIDEO: चाय के बागान में हाथियों की पार्टीवन अधिकारियों ने कहा- ‘पार्टी ओवर जंगल वापस