बंगाल: कूचबिहार में जेनरेटर की वायरिंग से पिकअप वैन में फैला करंट 10 लोगों की मौत

Cooch Behar Accident: न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक, पिकअप वैन में 27 लोग सवार थे. इनमें 16 लोगों को जलपाईगुड़ी के अस्पताल रेफर कर दिया गया. जबकि 10 लोगों की जान गई है. पुलिस का कहना है कि घटना पिकअप वैन में डीजे सिस्टम के जेनरेटर की वायरिंग के कारण हो सकती है. उसी से पूरे वाहन में करंट फैला होगा.

बंगाल: कूचबिहार में जेनरेटर की वायरिंग से पिकअप वैन में फैला करंट 10 लोगों की मौत
कोलकाता. पश्चिम बंगाल के कूचबिहार (Cooch Behar Accident) में रविवार देर रात बड़ा हादसा हो गया है. एक पिकअप वैन में बिजली का करंट फैलने 10 लोगों की मौत हो गई. मारे गए सभी लोग कांवड़िये थे. हादसे में कई लोग झुलस गए हैं. न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक, पिकअप में 27 लोग सवार थे. प्रारंभिक जांच से पता चलता है कि जनरेटर (डीजे सिस्टम) की वायरिंग के कारण हुआ, जो पिकअप के पिछले हिस्से में लगाया गया था. ये पिकअप वैन जलपेश के लिए जा रहा था. झुलसे लोगों को जलपाईगुड़ी के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक, पिकअप वैन में 27 लोग सवार थे. इनमें 16 लोगों को जलपाईगुड़ी के अस्पताल रेफर कर दिया गया. जबकि 10 लोगों की जान गई है. पुलिस का कहना है कि घटना पिकअप वैन में डीजे सिस्टम के जेनरेटर की वायरिंग के कारण हो सकती है. उसी से पूरे वाहन में करंट फैला होगा. 10 dead, many injured due to electrocution in WB’s Cooch Behar Read @ANI Story | https://t.co/NRuuvk2tO5#WestBengal #CoochBehar #WBaccident pic.twitter.com/M3IglQkoDo — ANI Digital (@ani_digital) August 1, 2022 माथाभंगा के एसपी ने कहा कि सूचना मिलने ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को जलपाईगुड़ी के अस्पताल भेजा गया. हादसे के बाद ड्राइवर भाग गया. ASP ने कहा कि पिकअप जब्त कर लिया गया है. ड्राइवर को ढूंढ़ा जा रहा है, ताकि हादसे की सही वजह पता चल सके. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Kolkata, Road accident, West bengalFIRST PUBLISHED : August 01, 2022, 06:44 IST