रंगे हाथों पकड़े गए जज साहब पिता को बेल के बदले मांगे 5 लाख ACB ने दबोचा

Maharashtra News: पुलिस ने सतारा के एक होटल में जाल बिछाकर जज को रंगे हाथों पकड़ा. जिला एवं सत्र न्यायाधीश धनंजय निकम और तीन अन्य को 5 लाख रुपये की रिश्वत मामले में गिरफ्तार किया गया. महाराष्ट्र के सतारा जिले में...

रंगे हाथों पकड़े गए जज साहब पिता को बेल के बदले मांगे 5 लाख ACB ने दबोचा
सतारा: महाराष्ट्र के सतारा जिले में एंटी करप्शन डिपार्टमेंट ने जज को रिश्वत मामले में रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया. जिला एवं सत्र न्यायाधीश धनंजय निकम और तीन अन्य को 5 लाख रुपये की रिश्वत मामले में गिरफ्तार किया गया. न्यायाधीश ने शिकायतकर्ता के पिता को जमानत देने के लिए रिश्वत मांगी थी. यह घटना कोर्ट परिसर में हुई बताई जा रही है. पुलिस ने सतारा के एक होटल में जाल बिछाकर जज निकम को रंगे हाथों पकड़ा. इसके बाद मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की कार्यवाही चल रही है. वहीं राजस्थान में भी कुछ इसी तरह की एक घटना हुई जिसमें भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने मंगलवार को झुंझुनू में एक उपखंड मजिस्ट्रेट (सब-डिविजनल मजिस्ट्रेट) को उस समय गिरफ्तार किया, जब वह कथित तौर पर 2 लाख रुपये और एक महंगा डिनर सेट रिश्वत ले रहा था. राजस्थान में जज ने रिश्वत में कथित तौर पर मांगी 20 बीघा जमीन राजस्थान प्रशासनिक सेवा के अधिकारी बंशीधर योगी ने एक भूमि विवाद मामले में अदालत द्वारा उसके पक्ष में दिए गए फैसले के बदले में शिकायतकर्ता से रिश्वत मांगी थी. योगी ने पहले अपने नाम पर 20 बीघा जमीन मांगी. शिकायतकर्ता ने जब कहा कि वह इतना कुछ रिश्वत में नहीं दे सकता तो आरोपी ने 5 लाख रुपये की मांग करके उसे परेशान करना शुरू कर दिया. एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि वेरिफिकेशन के समय योगी ने एक लाख रुपये की रिश्वत ली थी. टॉयलेट बनाने के लिए ठेकेदार ने मांगी रिश्वत वहीं एक अन्य मामले में महाराष्ट्र भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने एक ठेकेदार से 3 लाख रुपये की रिश्वत मांगने और स्वीकार करने के आरोप में बीएमसी के एक सहायक इंजीनियर को गिरफ्तार किया. अधिकारी ने बताया कि रंजन बागवे को शुक्रवार को एक ठेकेदार से रिश्वत मांगने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. ठेकेदार ने बृहन्मुंबई नगर निगम की ‘भुगतान करें और उपयोग करें’ योजना के तहत नगर निकाय के वेस्ट मेनेजमेंट विभाग के तहत सार्वजनिक शौचालयों के लिए मंजूरी मांगी थी. अधिकारी ने बताया, ठेकेदार ने बाबा साहेब अंबेडकर रोड और रे रोड रेलवे स्टेशन के पास टॉयलेट बनाने के लिए मंजूरी के लिए आवेदन किया था. टिप ऑफ के बाद एसीबी के जाल में उसे ठेकेदार से 3 लाख रुपये लेते हुए पकड़ा गया. (पीटीआई एवं एजेंसियों से इनपुट) Tags: Anti corruption bureau, Bribe news, Maharashtra NewsFIRST PUBLISHED : December 12, 2024, 14:29 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed