कभी राजा भैया को किया अरेस्‍ट योगी पर लगाई रासुका BE के बाद बने थे IPS

UPSC IPS Story, IPS Jasvir Singh: हाल ही में उत्‍तर प्रदेश कैडर के एक आईपीएस अधिकारी को सेवामुक्‍त कर दिया गया है. इंजीनियरिंग की पढ़ाई के बाद वह आईपीएस अधिकारी बने थे. आइए जानते हैं उनकी पूरी कहानी...

कभी राजा भैया को किया अरेस्‍ट योगी पर लगाई रासुका BE के बाद बने थे IPS
UPSC IPS Story, IPS Jasvir Singh: यूपीएससी को देश की कठिनतम परीक्षाओं में से एक माना जाता है. बहुत मेहनत के बाद तो इसमें सफलता मिलती है. जब प्रशासनिक नौकरी मिल जाती है, तो राह में तमाम चुनौतियां आती हैं, जो इससे निकल जाता है. वह सफल माना जाता है और जो इस भंवर में उलझ जाता है, उसे बड़ी कीमत चुकानी पड़ती है. यह कहानी भी एक ऐसे ही आईपीएस अधिकारी की है, जो पढ़ लिखकर आईपीएस बना लेकिन बाद में सस्‍पेंड हो गया और उसके बाद तो उसे सरकार ने सेवामुक्‍त ही कर दिया. आइए जानते हैं आखिर ये आईपीएस अधिकारी हैं कौन? IPS Jasvir Singh Profile: आपको बता दें कि इस आईपीएस अधिकारी का नाम जसबीर सिंह है. वह 1992 बैच के आईपीएस हैं. मूल रूप से पंजाब के होशियारपुर के रहने वाले जसबीर सिंह ने पहले सिविल इंजीनियरिंग में बीई की डिग्री ली. उसके बाद संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की सिविल सर्विसेज परीक्षा (Civil Services Exam) की तैयारी की. आखिरकार वर्ष 1991 में उन्‍हें यूपीएससी परीक्षा में सफलता मिल गई और उनका सेलेक्‍शन आईपीएस पद के लिए हो गया. उन्‍हें उत्‍तर प्रदेश कैडर का आईपीएस बनाया गया. यूपी पुलिस (UP Police) में उनकी नियुक्‍ति 5 सितंबर 1993 को हुई IPS Jasvir Singh, Raja Bhaiya Story: कभी राजा भैया पर की थी कार्रवाई जसबीर सिंह उस समय भी चर्चा में रहे, जब वह प्रतापगढ़ के पुलिस अधीक्षक थे. वर्ष 1997 में तब यूपी में बसपा की सरकार थी और मायावती सीएम थी. उस समय उन्‍होंने तमाम बाहुबलियों पर कार्रवाई की थी. इस लिस्‍ट में प्रतापगढ़ के बाहुबली रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया का भी नाम था. तत्‍कालीन पुलिस अधीक्षक जसबीर सिंह ने ही राजा भैया को गिरफ्तार किया था. मायावती ने तब इस काम के लिए ईमानदार अफसर जसबीर सिंह को चुना था, लेकिन बसपा की सरकार जाने के बाद ही जसबीर सिंह के हर महीने तबादले होने लगे. आरोप यह भी लगा कि उनकी प्रमोशन की फाइल भी रोक दी गई. IPS Jasvir Singh, Yogi Adityanath News: 2002 में योगी पर की थी रासुका लगाने की संस्‍तुति आईपीएस अधिकारी जसबीर सिंह वर्ष 2002 में उस समय चर्चा में आए, जब उन्‍होंने महाराजगंज एसपी रहते हुए योगी आदित्‍यनाथ पर रासुका लगाने की संस्‍तुति की थी. उस समय भी उन पर कई तरह के आरोप लगे थे. एडीजी होमगार्ड रहते हुए भी उन्‍होंने भ्रष्‍टाचार का मामला उठाया था, जिसके बाद उन्‍हें दूसरे विभाग में भेज दिया गया. IPS Jasvir Singh Suspended: 2019 में हो गए निलंबित आईपीएस जसबीर सिंह को 14 फरवरी 2019 को निलंबित कर दिया गया, जिस समय जसबीर सिंह को निलंबित किया गया. उस समय वह एडीजी रूल्‍स एंड मैन्‍युअल के पद पर तैनात थे. निलंबन के पीछे शासन ने उनके बिना सूचना छुट्टी पर जाने का कारण बताया था, लेकिन बताया जाता है कि जसबीर सिंह ने एक इंटरव्‍यू दिया था, जिसमें उन्‍होंने सरकार पर बिना काम के सैलेरी देने का आरोप लगाया था. उन्‍होंने अपने विभाग को लेकर टिप्‍पणी की थी कि वहां स्‍टाफ को बैठाकर बेवजह वेतन दिया जा रहा है. जब इस संबंध में शासन ने नोटिस जारी कर जवाब मांगा, तो वह लीव पर चले गए. अब जसबीर सिंह को कर दिया गया सेवामुक्‍त आईपीएस जसबीर सिंह के निलंबन को पांच साल से भी अधिक समय हो गए थे. ऐसे में अब सरकार ने उन्‍हें नवंबर 2024 में सेवामुक्‍त कर दिया, हालांकि सरकार के इस फैसले के खिलाफ उन्‍होंने राष्ट्रपति के यहां अपील की है. बताया जाता कि उनके जवाब से संतुष्‍ट न होने के कारण शासन ने यह निर्णय लिया एडीजी जसबीर सिंह को निलंबन के दौरान आधी तनख्‍वाह मिल रही थी, लेकिन अब सेवामुक्‍त होने के बाद उन्‍हें कोई वेतन नहीं मिलेगा. Tags: IPS Officer, IPS officers, UPSC, Upsc exam, Upsc exam result, UPSC Exams, Upsc topperFIRST PUBLISHED : December 12, 2024, 14:22 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed