केरल: कांग्रेस MLA एल्धोस कुन्नापल्ली को मिली अग्रिम जमानत दुष्कर्म हत्या के प्रयास का आरोप

केरल के कांग्रेस विधायक एल्धोस कुन्नापल्ली (Eldhose Kunnappilly) एक सत्र अदालत ने अग्रिम जमानत दे दी है. एमएलए पर बलात्कार और हत्या के प्रयास का आरोप है. फिलहाल, विधायत कहां हैं, इसके बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है.

केरल: कांग्रेस MLA एल्धोस कुन्नापल्ली को मिली अग्रिम जमानत  दुष्कर्म हत्या के प्रयास का आरोप
तिरुवनंतपुरम. केरल की एक सत्र अदालत ने बलात्कार और हत्या के प्रयास के आरोप का सामना कर रहे कांग्रेस विधायक एल्धोस कुन्नापल्ली को गुरुवार को अग्रिम जमानत दे दी. विधायक कहां हैं, इस बारे में पता नहीं चल पाया है. मामले में एक अभियोजक ने कहा कि अदालत ने विधायक को विभिन्न शर्तों के अधीन राहत दी. उन्होंने कहा कि विस्तृत आदेश मिलने के बाद ही शर्तों का पता चलेगा. पीड़िता की शिकायत के बाद बलात्कार और हत्या के प्रयास के अलावा कांग्रेस विधायक के खिलाफ मारपीट का भी आरोप लगाया गया है. शिकायत में कहा गया था कि विधायक ने उसका अपहरण किया और उसके साथ मारपीट की. ये भी पढ़ें: हिमाचल के चिंतपूर्णी में बवालः युवक की हत्या के बाद आक्रोश, लोगों ने प्रवासियों के आशियाने फूंके तीन आरोपियों के खिलाफ दर्ज किया गया था मामला विधायक के निजी सहायक और एक दोस्त सहित तीन आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था. पीड़िता ने दावा किया कि कुन्नापल्ली ने उसके खिलाफ दर्ज मामले को खत्म करने के लिए उसे 30 लाख रुपये की पेशकश की गई थी. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी| Tags: Crime News, Kerala NewsFIRST PUBLISHED : October 20, 2022, 19:15 IST