49 साल में पापा बनेंगे रणदीप हुड्डा जानें पिता बनने के लिए यह एज कितनी सेफ

रणदीप हुड्डा और लिन लैशराम ने इंस्टाग्राम पर पेरेंट्स बनने की खुशखबरी दी. उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘दो साल का प्यार, रोमांचऔर अब एक नन्हा मेहमान आने वाला है. डॉक्टर मीरा पाठक के अनुसार, 40 के बाद पिता बनना जोखिम भरा हो सकता है. आइए जानते हैं 40 की उम्र के बाद पिता बनना कितना मुश्किल?

49 साल में पापा बनेंगे रणदीप हुड्डा जानें पिता बनने के लिए यह एज कितनी सेफ