CBSE 12वीं इंग्लिश में मिलेंगे 70 से ज्यादा मार्क्स नोट कर लीजिए खास टिप्स
CBSE 12वीं इंग्लिश में मिलेंगे 70 से ज्यादा मार्क्स नोट कर लीजिए खास टिप्स
CBSE 12th English Exam: सीबीएसई 12वीं इंग्लिश विषय की परीक्षा 11 मार्च 2025 को होगी. इसकी तैयारी के लिए स्टूडेंट्स के पास अभी दो महीने से भी ज्यादा का वक्त है. सीबीएसई 12वीं इंग्लिश एग्जाम काफी स्कोरिंग माना जाता है. अगर आपकी लिखने की अच्छी प्रैक्टिस है तो इसमें 70 से ज्यादा मार्क्स आसानी से स्कोर कर सकते हैं.
नई दिल्ली (CBSE 12th English Exam). केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं 15 फरवरी 2025 से शुरू होंगी. सीबीएसई 12वीं इंग्लिश पेपर 11 मार्च 2025 (मंगलवार) को होगा. सीबीएसई 12वीं इंग्लिश में दो पेपर होते हैं- इंग्लिश इलेक्टिव (001) और इंग्लिश कोर (301). दोनों ही पेपर सुबह 11.30 से दोपहर 1.30 के बीच में होंगे. सीबीएसई 12वीं इंग्लिश में कोई प्रैक्टिकल नहीं होता है. इसलिए यह पेपर 80 मार्क्स का होगा.
सीबीएसई 12वीं इंग्लिश बोर्ड एग्जाम एनुअल असेसमेंट का जरूरी हिस्सा है. सीबीएसई 12वीं इंग्लिश पेपर में 70 से ज्यादा मार्क्स स्कोर करने के लिए कॉम्प्रिहेंशन, ग्रामर, लॉजिकल कोहेरेंस और स्ट्रक्चर्ड राइटिंग पर मजबूत पकड़ होना जरूरी है (CBSE 12th English Exam Guide). शालीमार बाग में स्थित मॉडर्न पब्लिक स्कूल के पीजीटी इंग्लिश टीचर लाली मैथ्यूज (Lali Mathews) से जानिए, सीबीएसई 12वीं इंग्लिश पेपर में टॉप स्कोर हासिल करने के टिप्स.
CBSE Board 12th Syllabus: सीबीएसई सिलेबस के हिसाब से करें तैयारी
सीबीएसई बोर्ड 12वीं परीक्षा की तैयारी कर रहे स्टूडेंट्स को हर विषय का सिलेबस चेक करने के बाद ही रिवीजन शुरू करना चाहिए. सीबीएसई 12वीं इंग्लिश सिलेबस (CBSE 12th English Syllabus), एग्जाम पैटर्न और मार्किंग स्कीम समझकर परीक्षा की तैयारी करना आसान हो जाता है. साथ ही इस बात का कॉन्फिडेंस भी रहता है कि तैयारी के दौरान कोई भी टॉपिक मिस नहीं हुआ है.
यह भी पढ़ें- घर में रहकर सीख सकते हैं अंग्रेजी, नहीं लगेगा 1 भी रुपया, नोट करें 10 टिप्स
सेक्शन ए: रीडिंग कॉम्प्रिहेंशन (Reading Comprehension)
सीबीएसई 12वीं इंग्लिश के सेक्शन ए में एक अनसीन पैसेज (English Unseen Passage) और एक केस आधारित पैसेज (English Case Based Passage) रहता है. इनमें कुल शब्द 700 से 750 के बीच होते हैं. इसकी तैयारी के लिए कॉम्प्रिहेंशन, इनफेरेंस और इंटरप्रिटेशन पर फोकस करें. बोर्ड परीक्षा में पूछे गए पैसेज को बेहतर तरीके से समझने के लिए कठिन शब्दों का कॉन्टेक्सट समझना जरूरी है. आप पैसेज की स्टार्टिंग या एंड लाइन से उसका टाइटल निकाल सकते हैं.
सेक्शन बी: क्रिएटिव राइटिंग स्किल्स (Creative Writing Skills)
शॉर्ट राइटिंग टास्क: नोटिस, इनविटेशन (फॉर्मल/इनफॉर्मल) और रिप्लाइज (50 शब्द).
लॉन्ग राइटिंग टास्क: पत्र लेखन, आर्टिकल और रिपोर्ट (120-150 शब्द).
इन दोनों के लिए निर्धारित फॉर्मेट को फॉलो करना जरूरी है. इनमें Key value points जरूर शामिल करें. इसमें चीजों को दोहराने से बचें और आसान भाषा का इस्तेमाल करें. समस्या-आधारित लेखन में कारण, प्रभाव और समाधान पर फोकस करें.
सेक्शन सी: साहित्य (Literature)
रेफरेंस टु कॉन्टेक्सट:
3 एक्सट्रैक्ट: 1 कविता और 2 प्रोज़ (Flamingo और Vistas).
शॉर्ट आंसर वाले सवाल
Flamingo: 6 में से 5 सवाल अटेंप्ट करने होंगे (40-50 शब्द).
Vistas: 3 में से 2 सवाल अटेंप्ट करने होंगे
लॉन्ग आंसर वाले सवाल
Flamingo: 2 में से 1 सवाल (120-150 शब्द).
Vistas: 1 सवाल, उसमें ग्लोबल कॉम्प्रिहेंशन और एक्सट्रापोलेशन का आकलन करना होगा.
यह भी पढ़ें- 12वीं के बाद होम्योपैथी डॉक्टर कैसे बन सकते हैं? लाखों में मिलती है सैलरी
CBSE 12th English Exam Tips: अंग्रेजी की तैयारी करने के खास टिप्स
1- सभी चैप्टर्स के प्रमुख वाक्यांशों को हाईलाइट करते हुए अच्छी तरह से पढ़ें.
2- इंग्लिश एग्जाम पैटर्न समझने के लिए पिछले सालों के पेपर और सैंपल पेपर से प्रैक्टिस करें.
3- सभी सवालों के लिए निर्धारित की गई वर्ड लिमिट को ध्यान में रखें.
4- सही तरह से जवाब लिखने के लिए टीचर के गाइडेंस पर फोकस करें.
5- वोकैबुलरी और ग्रामर को बेहतर बनाने के लिए अखबार पढ़ें और करेंट इवेंट्स को एनालाइज करें.
Tags: CBSE 12th Exam, Cbse board, Cbse exam, Learn englishFIRST PUBLISHED : January 3, 2025, 13:23 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed