इस काम से लाखों कमा सकती हैं महिलाएं समूह से जुड़ हो रहा फायदा  जानें कैसे  

Easy Business Idea For Women: आजकल कमाई के कई सारे तरीके आ गए हैं. यूपी के कई हिस्सों में महिलाएं समूह से जुड़ बढ़िया कमाई कर रही हैं.

इस काम से लाखों कमा सकती हैं महिलाएं समूह से जुड़ हो रहा फायदा  जानें कैसे  
महाराजगंज: यूपी के महाराजगंज जिले को सीएम डैशबोर्ड में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है. महाराजगंज जिले ने राजस्व और विकास की योजनाओं के बेहतरीन क्रियान्वयन के लिए अपनी अलग पहचान बनाई है. लगातार दूसरी बार महाराजगंज जिले ने प्रथम स्थान हासिल किया है. इसके साथ ही प्रशासन लोगों को आत्मनिर्भर बनाने और स्वरोजगार के लिए प्रोत्साहित भी कर रहा है. महाराजगंज जिले में रहने वाली करिश्मा गुप्ता ने एक महिला उद्यमी के रूप में अपनी पहचान बनाई है. समूह की महिलाओं के साथ मिलकर करिश्मा गुप्ता एक बड़े स्तर पर अचार, मुरब्बा और जैम जेली का उत्पादन कर रही है. समूह की दस महिलाओं के साथ कर रही काम उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण रोजगार आजीविका मिशन के तहत साईं स्वयं सहायता समूह की अध्यक्ष करिश्मा गुप्ता सफलता की राह बना रही है. इसके साथ ही महिलाओं के लिए एक बेहतरीन रोजगार का अवसर भी उपलब्ध करा रही हैं. करिश्मा गुप्ता ने लोकल 18 से बातचीत में बताया कि इस समूह की महिलाओं द्वारा कटहल, आम, अदरक, करेला और आंवला के अचार के साथ-साथ आम का मुरब्बा, आंवला और बैल का मुरब्बा और इसके साथ ही सिरका, जैम जेली और अन्य उत्पादों को बनाया जाता है. सदर ब्लॉक महाराजगंज के सरस शोरूम स्थित इस समूह की दुकान के माध्यम से भी इन उत्पादों की बिक्री की जाती है. सालाना छह लाख का है टर्नओवर उन्होंने बताया कि ढाई से तीन लाख रुपए के साथ शुरू हुए इस काम का आज के समय में 5 से 6 लाख रुपए का सालाना टर्नओवर है. इसके साथ ही इसकी स्थापना के 1,10,000 रुपए का अनुदान भी मिला था. उन्होंने बताया कि भविष्य में इस उत्पादन को और भी ज्यादा बढ़ाना है और ज्यादा से ज्यादा लोगों को रोजगार भी उपलब्ध कराना है. करिश्मा गुप्ता समूह में महिलाओं के साथ काम कर एक बड़े स्तर पर अचार और मुरब्बा बना कर अपनी खुद और अन्य महिलाओं को भी सफलता की राह दिखा रही हैं. FIRST PUBLISHED : September 14, 2024, 11:45 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed