अब मिलेगा गोल्डन लाइन मेट्रो में बैठने का मौका साउथ दिल्ली में बन रहा

द‍िल्‍ली मेट्रो में सफर करने वाले लोगों के ल‍िए खुशखबरी है. जल्‍द ही लोगों को गोल्‍डन लाइन मेट्रो में बैठने का मौका म‍िलेगा. इस लाइन के एलीवेटेड कॉर‍िडोर का न‍िर्माण कार्य शुरू कर दि‍या गया है. यह कॉर‍िडोर फेज‑IV के साकेत जी ब्लॉक‑लाजपत नगर से साकेत जी ब्‍लॉक तक बनेगा. इसमें 8 मेट्रो स्‍टेशन होंगे और जाम मुक्‍त यात्रा का फायदा म‍िलेगा.

अब मिलेगा गोल्डन लाइन मेट्रो में बैठने का मौका साउथ दिल्ली में बन रहा