CM नीतीश का तुरुप का पत्ता बाकी जब खुलेगा तो विपक्ष सिनेमा हॉल चला जाएगा
CM नीतीश का तुरुप का पत्ता बाकी जब खुलेगा तो विपक्ष सिनेमा हॉल चला जाएगा
Bihar Chunav 2025: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की ताबड़तोड़ घोषणाओं ने जहां एनडीए खेमा की बांछें खिला दीं हैं, वहीं विपक्ष इसको नकल करार देकर अपनी खीझ मिटाने की कोशिश में है. तेजस्वी यादव ने नीतीश सरकार को "नकलची" करार देते हुए उनकी घोषणाओं पर सवाल उठाए हैं. जबकि, नीतीश कुमार अपनी ओर से जन कल्याणकारी घोषणाओं की रफ्तार लगातार बनाए हुए हैं. एक बार फिर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल के संकेत दिये हैं कि नीतीश कुमार की सोशल इंजीनियरिंग को "तुरुप का पत्ता" बाकी है. ऐसे में सभी की नजरें अब नीतीश कुमार की अगली रणनीति पर टिकी हैं.