खरगे को हटाइए प्रियंका को बनाइए चीफ सोनिया को MLA ने लिखा खत क्या डिमांड

चुनावों में लगातार हार के बाद कांग्रेस में खलबली मची है. कांग्रेस पार्टी अपने ही ग्राउंड वर्करों को संतुष्ट करने में नाकाम दिख रही है. पंजाब और कर्नाटक में भूचाल के बाद अब ओडिशा से बवंडर उठने लगा है. कांग्रेस के एक एमएलए ने सोनिया गांधी को पत्र लिख कर कांग्रेस चीफ मल्लिकार्जुन खरगे को हटाने की मांग की है इससे पहले उन्होंने अपने पत्र में ओडिशा चीफ को लेकर भी असंतुष्टि जताई थी.

खरगे को हटाइए प्रियंका को बनाइए चीफ सोनिया को MLA ने लिखा खत क्या डिमांड