कांवड़ यात्रा तो मुगलों और अंग्रेजों के दौर में भी नहीं रुकी… फिर अब क्यों बवाल कांग्रेस का सवाल
कांवड़ यात्रा तो मुगलों और अंग्रेजों के दौर में भी नहीं रुकी… फिर अब क्यों बवाल कांग्रेस का सवाल
कांग्रेस नेता राशिद अल्वी ने कांवड़ यात्रा पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत करते हुए कहा कि यह फैसला लागू होना चाहिए और सबके लिए एक समान कानून होना चाहिए. उन्होंने कहा कि कांवड़ यात्रा मुगलों, अंग्रेजों और कांग्रेस के शासन में भी शांतिपूर्वक होती रही है, लेकिन मौजूदा बीजेपी शासन में इसके नाम पर हालात बिगाड़े जा रहे हैं. उन्होंने इशारों में यह भी जताया कि सरकार धार्मिक आयोजनों को राजनीतिक फायदे के लिए इस्तेमाल कर रही है, जिससे कानून-व्यवस्था पर असर पड़ता है. देखें वीडियो