दिल्ली में DDA का फ्लैट खरीदने का शानदार मौका पहले आओ पहले पाओ के तहत उठाएं ऐसे लाभ
दिल्ली में DDA का फ्लैट खरीदने का शानदार मौका पहले आओ पहले पाओ के तहत उठाएं ऐसे लाभ
दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) के 8000 फ्लैट के लिए आप सोमवार से आवेदन कर सकते हैं. ये आठ हजार फ्लैट्स डीडीए के पूर्ववर्ती योजनाओं (DDA Housing Schemes) में शामिल आवंटियों द्वारा अलग-अलग कारणों से वापस कर दिए गए थे. ये सभी फ्लैट्स 2014, 2017, 2019 और 2021 की आवासीय योजनाओं में शामिल रहे हैं.
नई दिल्ली. दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) के 8000 फ्लैट के लिए आप सोमवार से आवेदन कर सकते हैं. ये आठ हजार फ्लैट्स डीडीए के पूर्ववर्ती योजनाओं (DDA Housing Schemes) में शामिल आवंटियों द्वारा अलग-अलग कारणों से वापस कर दिए गए थे. ये सभी फ्लैट्स 2014, 2017, 2019 और 2021 की आवासीय योजनाओं में शामिल रहे हैं. इन योजनाओं में शामिल फ्लैट्स की संख्या 8 हजार से अधिक है. आपको बता दें कि डीडीए ने इन फ्लैटों को बेचने के लिए ‘पहले आओ, पहले पाओ’ की स्कीम पर केंद्रीय आवास एवं शहरी विकास मंत्रालय को प्रस्ताव भेजा था, जिसे मंजूर कर लिया गया है. ऐसे में अगर आप डीडीए का फ्लैट्स खरीदना चाहते हैं तो डीडीए के वेबसाइट पर जा कर इन फ्लैटों को बुक कर सकते हैं.
डीडीए की ओर से पेश किए जाने वाले फ्लैट्स में सबसे ज्यादा संख्या नरेला में है, जहां खरीदार की तलाश है. इसके अलावा रोहिणी, द्वारका, सिरसपुर, रामगढ़ और लोक नायक पुरम में भी कई फ्लैट्स खाली पड़े हैं, जिसे बेचने की योजना है. फल्टै्स के रेट्स में डीडीए ने कोई बदलाव नहीं किया है, क्योंकि सभी यूनिट्स पुरानी इन्वेंट्री से तैयार किया गया था.
डीडीए के इस स्कीम में सबसे पहले नरेला के तीन टावरों के करीब एक हजार फ्लैट्स की लोकेशन डाली गई है.
डीडीए में 8000 फ्लैट्स के लिए मांगे जा रहे हैं आवेदन
डीडीए के इस स्कीम में सबसे पहले नरेला के तीन टावरों के करीब एक हजार फ्लैट्स की लोकेशन डाली गई है. जब इस लोकेशन के फ्लैटों की बुकिंग शुरू हो जाएगी तो फिर इसमें दूसरे लोकेशन के फ्लैट्स भी शामिल किए जाएंगे. डीडीए ने कहा है कि यह योजना उन जगहों पर लागू होंगी, जहां पिछली बार 50 प्रतिशत से ज्यादा फ्लैट्स नहीं बिके थे.
दिल्ली के इन जगहों पर है फ्लैट्स
डीडीए अधिकारियों के मुताबिक इस योजना में शामिल फ्लैट के लिए डीडीए के पास ऑनलाइन आवेदन कर कोई भी शख्स निर्धारित अग्रिम राशि का भुगतान कर सकता है. इसके बाद डीडीए उसे डिमांड नोट जारी कर देगा. इसके बाद आवंटियों को पूरी राशि का भूगतान करने के लिए तीन महीने का समय देगा. पूरी राशि का भूगतान हो जाने के बाद डीडीए की ओर से कब्जा पत्र जारी किया जाएगा.
DDA द्वारा बनाए गए फ्लैट की गुणवत्ता या निर्माण संबंधी शिकायतों को लेकर अब आप पांच साल तक शिकायत कर सकते हैं. (फाइल फोटो)
ये भी पढ़ें: Delhi News: दिल्ली में सफर होगा और आसान, केजरीवाल सरकार 120 रूटों पर 2000 मिनी बसें चलाएगी
ऐसे में अगर आप दिल्ली में अपना घर का सपना देख रहे हैं तो यह मौका आपके लिए सबसे अच्छा है. ऐसे इच्छुक आवेदक डीडीए की आधिकारिक वेबसाइट dda.gov.in के जरिए पंजीकरण शुल्क जमा करा फ्लैट बुक करा सकते हैं. बता दें कि डीडीए ने 23 दिसंबर 2021 से 3 मार्च, 2022 तक डीडीए विशेष आवास योजना-2021 चलाई थी. इसमें 18,335 फ्लैटों को सेल के लिए रखा गया था, लेकिन कई फ्लैट्स बिक नहीं पाए. इस स्कीम के तहत सारे फ्लैट्स पुरानी लिस्ट के हैं. ये विशेष फ्लैट्स द्वारका, नरेला, रोहिणी और जसोला सहित दिल्ली के 32 जगहों पर हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: DDA, Delhi developmet authority, Delhi news updates, Flat in a society, Own flatFIRST PUBLISHED : September 12, 2022, 13:27 IST